विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2023

जब बैक-टू-बैक फ्लॉप से परेशान हो गए थे थलापति विजय, फिर इस डायरेक्टर ने थामा हाथ, दी 4 ब्लॉकबस्टर और बन गए सुपरस्टार

'पठान' के बाद आई 'जवान' फिल्म ने शाहरुख खान की किस्मत एक बार फिर चमका दी है. उन्हीं की तरह ही साउथ का बड़ा स्टार भी लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप दे रहा था, लेकिन जब एटली कुमार ने उसका हाथ थामा तो वह भारत का सबसे महंगा हीरो बन गया.

जब बैक-टू-बैक फ्लॉप से परेशान हो गए थे थलापति विजय, फिर इस डायरेक्टर ने थामा हाथ, दी 4 ब्लॉकबस्टर और बन गए सुपरस्टार
जब बैक-टू-बैक फ्लॉप से परेशान हो गए थे थलापति विजय
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की 'जवान' इन दिनों खूब चर्चा में है. हिंदी बेल्ट से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक शाहरुख खान के ही चर्चे हैं. इस फिल्म में उनका एक्शन हर किसी को पसंद आ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी 'जवान' की सफलता के पीछे कौन हैं. हम बात कर रहे हैं फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार की. इस फिल्म की सफलता से बॉलीवुड के बादशाह खुश हैं और वे एटली का बार-बार आभार जता रहे हैं. दरअसल शाहरुख खान लगातार चार साल से घर पर बैठे हुए थे. उनकी 'पठान' रिलीज भी नहीं हुई थी, तभी से एटली ने 'जवान' की शूटिंग शुरू कर दी थी. आज 'जवान' आने के बाद एक बार फिर शाहरुख खान चमक गए हैं. शाहरुख की तरह ही साउथ का बड़ा स्टार भी लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप दे रहा था, लेकिन जब एटली कुमार ने उसका हाथ थामा तो वो भारत का सबसे महंगा हीरो बन गया. आइए जानते हैं उस सुपरस्टार के बारें में...

फ्लॉप एक्टर को एटली ने बना दिया सुपरस्टार

एटली कुमार का नाम साउथ के बड़े डायरेक्टर में आता है. अब तक 5 फिल्मों की कहानी लिखी और उन्हें डायरेक्ट की हैं. 'जवान' उनमें से एक है. इसके अलावा उनकी तीन फिल्मों में सिर्फ एक ही एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने काम किया है. एटली की थलापति विजय के साथ पहली फिल्म 'थेरी' थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. जब इसका हिंदी वर्जन आया तो धमाल मचा दिया. इस फिल्म ने विजय थलापति के करियर के ग्राफ को ऊपर उठा दिया. 

एटली-विजय की दूसरी फिल्म ने काटा बवाल

इसके बाद एटली और थलापति विजय की फिल्म 'मेर्सल' रिलीज  हुई और पूरे भारत में ये जबरदस्त सुपर-डुपर हिट रही. फिल्म में डिमोनिटाइजेशन और जीएसटी जैसे मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया गया था. फिल्म काफी विवादों में भी रही.

थलापति विजय और एटली ने मचाया धमाल

इसके बाद साल 2019 में थलापति विजय और एटली की एक और फिल्म 'बिगिल' आई और सुपरहिट रही. हिंदी में आने के बाद इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इन फिल्मों के अलावा थलापति विजय की 'भैरवा' और 'सरकार' ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. आखिरी बार थलापति विजय 'वारिसु' फिल्म लेकर आए थे. इस फिल्म ने 125 करोड़ की कमाई की थी. उनकी अगली फिल्म 'लियो' है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, थलापति विजय इस फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपए फीस ले रहे हैं. किसी भी भारतीय एक्टर ने अब तक इतनी फीस चार्ज नहीं की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com