अमिताभ बच्चन सदी के महानायक कहे जाते हैं तो उनकी पत्नी जया बच्चन भी एक दिग्गज अभिनेत्री हैं. अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. लेकिन एक दौर था जब बॉलीवुड में राजेश खन्ना की तूती बोलती थी. वह बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं. राजेश खन्ना के लिए उनके फैंस दीवाने थे. लड़कियां तो इस कदर पागल थी कि वह जहां से गुजरते थे, उस धूल को उठाकर मांग भर लेती थीं. इस स्टारडम की वजह से राजेश खन्ना कई बार कुछ ऐसा भी कर बैठते थे जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल होता था.
अपनी स्टारडम की वजह से वह घमंड से भी भर गए थे और किसी से भी बदसलूकी कर बैठते थे. एक बार राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन के साथ भी बदसलूकी की थी, इस पर भले बिग बी ने जवाब न दिया हो लेकिन उनकी पत्नी जया बच्चन खामोश नहीं रही थीं.
जया के सामने राजेश खन्ना ने की थी अमिताभ से बदसलूकी
ये उस दौर की बात है जब अमिताभ इस फिल्म इंडस्ट्री में नए-नए आए थे और राजेश खन्ना सुपरस्टार बन चुके थे. फिल्मों की शूटिंग के बीच से अमिताभ को जैसे ही समय मिलता था वो जया से मिलने के लिए उनकी फिल्म के सेट पर पहुंच जाते थे. एक बार जब अमिताभ जया से मिलने उनके सेट पर पहुंचे तो उन्हें देख राजेश खन्ना को बहुत गुस्सा आ गया और वह अमिताभ पर बरसने लगे. इस दौरान एक पत्रकार ने ये नोटिस किया और इसे अखबार में छाप दिया.
जया ने दिया था जवाब
राजेश खन्ना का अमिताभ का फिल्म की सेट पर आना पसंद नहीं था. उन्होंने बिग बी को मनहूस तक कह दिया था. ये सब वहां मौजूद जया ने जब सुना तो उन्हें बहुत बुरा लगा और उन्होंने पलट कर राजेश खन्ना को जवाब भी दिया. जया ने कहा कि जिन्हें आप आज मनहूस कह रहे हैं, एक दिन वो इस फिल्मी दुनिया पर राज करेंगे. जया की कही ये बात सच भी हुई और अमिताभ सदी के सबसे बड़े सितारे बनकर उभरे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं