विज्ञापन

जब सुपरस्टार राजेश खन्ना का करियर लगा था डूबने, मुमताज ने बताई वजह, किया रात 3 बजे तक चलने वाली उस पार्टी को याद

राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी को बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी माना जाता था. मुमताज इंडस्ट्री से दूर हैं और हाल ही में उन्होंने राजेश खन्ना के करियर के डाउनफॉल के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनके गिरते करियर का कारण अकेले वो नहीं थे.

जब सुपरस्टार राजेश खन्ना का करियर लगा था डूबने, मुमताज ने बताई वजह, किया रात 3 बजे तक चलने वाली उस पार्टी को याद
राजेश खन्ना पर मुमताज ने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

मुमताज बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के शानदार एक्टर्स के साथ काम किया है. उन्होंने राजेश खन्ना, दिलीप कुमार, शम्मी कपूर जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया. मुमताज की जोड़ी अगर किसी के साथ सबसे ज्यादा पसंद की गई तो वो राजेश खन्ना थे. दोनों ने साथ में 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और सारी ही फिल्में हिट साबित हुई थीं. इसी वजह से राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी को बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी माना जाता था. मुमताज इंडस्ट्री से दूर हैं और हाल ही में उन्होंने राजेश खन्ना के करियर के डाउनफॉल के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनके गिरते करियर का कारण अकेले वो नहीं थे.

राजेश खन्ना की नहीं थी गलती
रेडिफ से खास बातचीत में मुमताज ने कहा- राजेश खन्ना का करियर गिरना पूरी तरह से उनकी गलती नहीं थी. हम स्टार्स आपके प्यार की वजह से हैं और आपके प्यार के बिना, हम कुछ भी नहीं हैं. करियर गिरने की पूरी गलती राजेश खन्ना की नहीं थी.

चमचे की तरह घूमते थे आगे पीछे
मुमताज ने आगे कहा- मैं राजेश खन्ना के बंगले के पास ही रहती थी. मैंने बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को उनके चमचे की तरह आगे पीछे घूमते हुए देखा है. उनकी गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू पार्टी होस्ट होती थीं. वो रात को 3 बजे तक खाना और ड्रिंक्स सर्व करती थीं. ऐसा सिर्फ राजेश खन्ना नहीं बल्कि शम्मी कपूर के घर भी ऐसा देखा है.

मुमताज ने इस सबकी आलोचना करते हुए कहा कि वो इनके सख्त खिलाफ हैं. साथ ही उन्होंने संजय लीला भंसाली की तारीफ की जो अपने कलाकारों से डिस्टेंस बनाकर रखते हैं. वो अपना काम करते हैं. अपने एक्टर्स की रिस्पेक्ट करते हैं और घर चले जाते हैं. आप जब एक्टर्स को फीस दे रहे हैं तो उनकी चमचागिरी क्यों करनी है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com