पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. साल 2017 में माहिरा खान की पाकिस्तान और भारत में खूब चर्चा हुई थी, जब उनकी बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ सिगरेट पीते हुए एक तस्वीर वायरल हुई थी. साल 2017 में ली गई तस्वीर में माहिरा खान और रणबीर कपूर को न्यूयॉर्क की सड़कों पर स्मोकिंग करते हुए देखा गया था. इस तस्वीर के बाद इन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. खासतौर पर पाकिस्तान में काफी आलोचना हुई.अब इस तस्वीर को लेकर माहिरा खान ने रिएक्शन दिया है.
हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीबीसी की ओर से प्रकाशित 'द लिटिल व्हाइट ड्रेस' नाम का एक लेख पढ़ने के बाद महसूस किया कि उनका करियर खत्म हो सकता है. माहिरा खान के मुताबिक सामाजिक और सांस्कृतिक दबावों ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भारी असर डाला, जिससे वह रोने लगीं और कई बार वह अपने कमरे से भी बाहर नहीं निकलती थीं. माहिरा ने कहा, कि उस लेख में लिखा था कि यहां एक महिला है जिसने ऐसी सफलता हासिल की है जो पाकिस्तान में किसी ने हासिल नहीं की, सभी विज्ञापन और अन्य चीजें, और अब यह सब खत्म हो गया है. उसका क्या होगा?'
एक्ट्रेस ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'लेकिन मैंने खुद से कहा, 'क्या तुम पागल हो? यह खत्म होने वाला है,' लेकिन मैं झूठ नहीं बोलूंगी कि वह समय बहुत मुश्किल था. मैं बिस्तर से बाहर नहीं निकलती थी, मैं रोज़ रोती थी, इसने मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को प्रभावित किया. मेरी पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ हुआ,'. गौरतलब है कि एक अकेली मां के रूप में इस घटना ने माहिरा की जिंदगी को बदलकर रख दिया था. चुनौतियों के बावजूद उन्होंने सकारात्मक बने रहने का फैसला किया, पर्सनल लाइफ पर ध्यान केंद्रित किया जो उनके और उनके बच्चे की भलाई को प्राथमिकता देते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं