
भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अपनी शानदार फिल्मों के दम पर करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. एक्टर होने के साथ साथ निरहुआ एक सिंगर भी हैं और राजनीति में भी एक्टिव हैं. हाल ही में एनडीटीवी के साथ रैपिड फायर राउंड की बातचीत में उन्होंने कुछ खास बातें शेयर कीं. एक तरफ उनके ऊपर तड़ातड़ सवाल दागे जा रहे थे और दूसरी तरफ उतनी ही मुस्तैदी से एक्टर ने उनका जवाब भी दिया.
खुद को एक बार फिर इस रोल में देखना चाहते हैं निरहुआ
निरहुआ से पूछा गया कि वो खुद को किस रोल में देखना चाहते हैं. इस पर एक्टर ने कहा कि वो खुद को एक बार फिर रिक्शावाला के रोल में देखना चाहते हैं. आपको बता दें कि निरहुआ की फिल्म निरहुआ रिक्शावाला और इसका पार्ट 2 काफी हिट साबित हुई थी. इसलिए निरहुआ अपने आपको एक बार फिर रिक्शावाला के रोल में देखना चाह रहे हैं.
निरहुआ से पूछा गया कि ऐसी कोई आलोचना जो आपको बुरी लगी हो तो बताएं. इस पर एक्टर ने कहा कि उन्हें सबसे खराब आलोचना तब मिली जब वो राजनीति में आए. लोगों ने कहा कि आप बढ़िया एक्टर हो, राजनीति में क्यों आ गए. रैपिड राउंड में पूछा गया कि उन्हें सच्चा प्यार किससे है, राजनीति या फिल्म. इस पर निरहुआ ने कहा कि वो फिल्मों से सच्चा प्यार करते हैं.
पसंदीदा एक्ट्रेस के सवाल पर निरहुआ ने कही ये बात
एनडीटीवी के साथ इस बातचीत में निरहुआ से जब पूछा गया कि वो सुबह उठकर सबसे पहला काम क्या करते हैं. इस पर निरहुआ ने कहा कि वो सबसे पहले भगवान को याद करते हैं और उन्हें धन्यवाद करते हैं कि उन्हें फिर से जगा दिया और जीवित कर दिया. सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में पूछे जाने पर निरहुआ ने कहा कि सभी एक्ट्रेस उनकी फेवरेट हैं. सभी ने उनके साथ अच्छा काम किया है और सभी के साथ उनके काफी अच्छे रिलेशन भी हैं. इसलिए वो किसी एक के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. निरहुआ ने कहा कि वो सब लोग जो उनके साथ काम कर चुके हैं, सभी उनके पसंदीदा हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं