विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2025

जब शाहरुख खान की इस हरकत से नाराज हो गए थे मनोज कुमार, किंग खान के खिलाफ किया था मानहानि केस

4 अप्रैल को दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार के निधन के बाद उनके भाई मनीष गोस्वामी ने एक पुराना किस्सा याद किया. यह किस्सा 2007 की फिल्म ओम शांति ओम से जुड़ा है, जिसमें शाहरुख खान और फराह खान शामिल थे.

जब शाहरुख खान की इस हरकत से नाराज हो गए थे मनोज कुमार, किंग खान के खिलाफ किया था मानहानि केस
जब शाहरुख खान की इस हरकत से नाराज हो गए थे मनोज कुमार
नई दिल्ली:

4 अप्रैल को दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार के निधन के बाद उनके भाई मनीष गोस्वामी ने एक पुराना किस्सा याद किया. यह किस्सा 2007 की फिल्म ओम शांति ओम से जुड़ा है, जिसमें शाहरुख खान और फराह खान शामिल थे. मनीष ने हाल ही में पत्रकार विक्की लालवानी को बताया कि ओम शांति ओम में एक सीन था, जिसमें शाहरुख खान ने मनोज कुमार के मशहूर स्टाइल हाथ को चेहरे पर रखने की नकल की थी. यह मजाक के तौर पर था, लेकिन मनोज कुमार को यह पसंद नहीं आया.

उन्हें लगा कि उनका मजाक उड़ाया गया है. मनीष ने कहा, "मनोज जी ने इस बात को ज्यादा नहीं बढ़ाया. वे कोई पैसा या कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे. उन्होंने बस एक रुपये का प्रतीकात्मक मानहानि का दावा करना चाहा. लेकिन बाद में सबने मिलकर मामले को सुलझा लिया." इस विवाद को सुलझाने में यश चोपड़ा ने अहम भूमिका निभाई. मनीष ने बताया, "यश चोपड़ा जी ने बहुत मदद की. जब शाहरुख और फराह माफी मांगने घर आए, तब वे भी मौजूद थे. दोनों ने दिल से माफी मांगी." 

मनीष ने आगे कहा, "उस समय मनोज कुमार इस घटना से काफी दुखी थे. वह बहुत परेशान थे. उनका पक्ष साफ था, और कई लोग उनसे सहमत थे. लेकिन सभी ने मिलकर सम्मानजनक तरीके से मामले को खत्म किया." शाहरुख खान ने भी 2007 में इस बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने एनडीटीवी से कहा था, "मैं गलत था. अगर मनोज जी को ठेस पहुंची, तो मैं माफी मांगता हूं. मुझे पहले उनसे बात करनी चाहिए थी." यह किस्सा मनोज कुमार की सादगी और सम्मान को दर्शाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com