
अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन तीनों ने बॉलीवुड में एक युग की शुरुआत की. सालों तक उनके बारे में गपशप हुई और उनसे जुड़ी पुरानी कहानियां दशकों बाद भी सुर्खियां बनती रहती हैं. यह इंडस्ट्री की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक थी, जहां अमिताभ बच्चन पहले से जया के साथ विवाहित थे. अफ़वाह थी कि वे अपनी को एक्टर रेखा को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की, लेकिन रेखा के साथ फिर से काम न करने के बिग बी के फ़ैसले ने सभी की जिज्ञासा बढ़ा दी. हालांकि, सालों बाद, जब जया बच्चन ने इस सनसनीखेज ऑन-स्क्रीन जोड़ी के अंत के पीछे का कारण बताया, तो हर कोई दंग रह गया.
जया को लगा की अमिताभ रेखा की ऑन-स्क्रीन जोड़ी 'सनसनी' पैदा करेगी
जया बच्चन ने 2008 में पीपल मैगज़ीन के साथ एक बातचीत में कहा था कि अगर उनके पति अमिताभ बच्चन रेखा के साथ काम करने का फैसला करते हैं, तो उन्हें कोई व्यक्तिगत समस्या नहीं होगी. हालांकि, उन्हें लगा कि यह उनके लिए उचित नहीं होगा क्योंकि इससे उनके काम से ध्यान हटकर 'सनसनी' पैदा होगी. उन्होंने कहा,"मुझे क्यों बुरा लगना चाहिए? लेकिन मुझे लगता है कि यह काम से ज़्यादा सनसनी पैदा करेगा.
जया ने कहा था कि उन्हें सार्वजनिक रूप से चल रही अटकलों के बारे में सब पता था.जया ने कहा था कि उन अफवाहों के पीछे कोई सच्चाई होती तो वह रेखा के साथ होंते. अगर वह बाहर की बातों की परवाह करने लगे, तो यह उनके लिए मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा, "अगर कोई होता, तो वह कहीं और होता, ना? लोगों ने उन्हें स्क्रीन पर एक जोड़ी के रूप में पसंद किया, और यह ठीक है. मीडिया ने उन्हें उनकी हर हीरोइन के साथ जोड़ने की कोशिश की. अगर मैंने इसे गंभीरता से लिया होता, तो मेरी ज़िंदगी नरक बन जाती. हम बहुत सख्त इंसान हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं