Amitabh Bachchan Advice to Rajinikanth: बॉलीवुड में जो दर्जा अमिताभ बच्चन को मिला है, ठीक वही सम्मान साउथ इंडस्ट्री में रजनीकांत को दिया जाता है. अमिताभ बच्चन को जहां महानायक का दर्जा मिला है. वहीं रजनीकांत थलाइवा के नाम से मशहूर हैं. लेकिन जब बात एक दूसरे से प्रेरणा लेने की आती है तो रजनीकांत अमिताभ के लिए सम्मान में सिर झुका लेते हैं. अमिताभ और रजनीकांत तमिल फिल्म वेट्टैयन में एक साथ नजर आए. इससे पहले भी 1980 के दौर में बॉलीवुड फिल्म में दोनों स्टार एक साथ नजर आए थे. एक इंटरव्यू के दौरान रजनीकांत ने कहा था कि वो हमेशा अमिताभ बच्चन की एक सलाह पर अमल करते आ रहे हैं.
रजनीकांत को अमिताभ बच्चन से मिली ये सलाह
एक इंटरव्यू में रजनीकांत ने कहा कि एक बार अमिताभ बच्चन ने उनको सलाह दी थी जिसका अमल वो हमेशा करते हैं. उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन ने उनको सलाह दी थी कि जब आप 50 साल या उससे ज्यादा के हो जाते हैं तो खुद को व्यस्त कर लेना चाहिए. ये काफी जरूरी हो जाता है. उन्होंने कहा कि एक एक्टर के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण सुझाव है. वो हमेशा इस बात पर अमल करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग क्या कहेंगे, इस बात की परवाह किए बिना मैं वो करता हूं जो मुझे करना पसंद है. मैं उसी के अनुसार जीता हूं.
सिनेमा के शहंशाह हैं रजनीकांत
इंडस्ट्री में आ रहे नए एक्टरों को संदेश देने की बात उठने पर रजनीकांत ने कहा कि सबसे पहले नए एक्टर्स को अपने काम को एन्जॉय करना चाहिए. अपनी एक्टिंग को इंजॉय करें क्योंकि ये बहुत जरूरी है. वहीं अमिताभ बच्चन की बात करें तो वो इस उम्र में भी पर्दे पर एक्टिव हैं और हर साल उनकी फिल्में आ रही हैं. ये दोनों ही स्टार नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा के सोर्स बन चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं