विज्ञापन

जब अपने हमशक्ल 'मजे देवगन' से एक्टिंग करते दिखे अजय देवगन, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 कॉमेडी से भरपूर है. फिल्मी पर्दे पर हंसी के पटाखे फोड़ने से पहले इस फिल्म की कास्ट ने ओटीटी के मंच पर जमकर हंसी की फुहार छोड़ी.

जब अपने हमशक्ल 'मजे देवगन' से एक्टिंग करते दिखे अजय देवगन, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
कपिल शर्मा के शो में सन ऑफ सरदार 2 की टीम ने लगाया कॉमेडी का तड़का
नई दिल्ली:

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 कॉमेडी से भरपूर है. फिल्मी पर्दे पर हंसी के पटाखे फोड़ने से पहले इस फिल्म की कास्ट ने ओटीटी के मंच पर जमकर हंसी की फुहार छोड़ी. उनकी ये मस्ती बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर आने वाले कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आएगी. इस शनिवार यानी 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाला द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक बार फिर दर्शकों को हंसी और इमोशन की जुगलबंदी का तगड़ा डोज देने वाला है. इस बार शो में मेहमान बनकर आ रही है सन ऑफ सरदार 2 की स्टारकास्ट. अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा और अन्य सितारे कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ जमकर मस्ती, मजाक और मजेदार खुलासे करते हुए नजर आएंगे.

अजय देवगन की चुटकियां और सुनील ग्रोवर की एक्टिंग

इस शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी हिट हो रहा है. शो की शुरुआत कपिल की अजय देवगन की तारीफ से होती है कि वो हर जॉनर में फिट बैठते हैं. इस पर अजय का मजेदार जवाब आता है, “मैंने सिद्धू पाजी से सीखा है… उन्होंने एक रुमाल क्रिकेट में डाला, एक पॉलिटिक्स में… और यहां तो पूरी चादर है.” इसके बाद जब सुनील ग्रोवर 'मजे देवगन' बनकर असली अजय को अजय देवगन बनने की एक्टिंग सिखाते नजर आते हैं. जिसके बाद शो में हंसी की गाड़ी रफ्तार पकड़ लेती है.

रवि किशन हुए इमोशनल और अर्चना ने दिया साथ

शो के दौरान रवि किशन एक भावुक किस्सा साझा करते हैं. उन्होंने कहा, “जब मेरी जिंदगी में कुछ नहीं था. तब मेरी पत्नी ने मेरा साथ नहीं छोड़ा. आज भी जब वो सो जाती है. तो मैं उसके पैर छूता हूं.” उनकी इस बात से अर्चना पूरन सिंह भी भावुक हो जाती हैं और कहती हैं, “बहुत प्यारी बात कही आपने.” अजय देवगन भी पीछे नहीं रहते और कहते हैं, “आदमी जितना गिल्टी होता है, उतना पैर छूता है.” जिसके बाद सब हंसते दिखाई देते हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com