विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2024

वांटेड की एक्ट्रेस का 14 साल बाद बदला लुक, फैन्स के यूं आए रिएक्शन

आयशा टाकिया सलमान खान की फिल्म वांटेड में नजर आई थीं. आयशा टाकिया बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में से एक थीं. आयशा टाकिया की अब एक ताजा तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद फैन्स ने उन्हें पहचानने से मना कर दिया है.

वांटेड की एक्ट्रेस का 14 साल बाद बदला लुक, फैन्स के यूं आए रिएक्शन
वांटेड की एक्ट्रेस आयशा टाकिया की लेटेस्ट फोटो/वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म वॉन्डेट तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म ने सलमान खान के करियर को नई उड़ान दी थी. एक्शन और स्टाइलिश हीरो के रूप में उनका सिक्का और ज्यादा जम गया था. सलमान खान पूरी फिल्म पर हावी रहे. उसके बावजूद फिल्म की हीरोइन को नजरअंदाज करना मुश्किल था. उसकी मासूमियत, क्यूट सी स्माइल और सिजलिंग अंदाज भुला पाना आज भी मुश्किल है. उस सिजलिंग हीरोइन का नाम है आयशा टाकिया. जो एक लंबे अरसे से पर्दे से दूर हैं. बहुत साल बाद वो एक बार फिर पैपराजी के सामने आईं. लेकिन लुक ऐसा कि यूजर्स भी हैरान रह गए और सिर्फ एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि ये क्या थी और अब क्या हो गई.

एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

आयशा टाकिया का सिजलिंग अंदाज और खूबसूरती, जो वॉन्टेड में नजर आई थी, उसे भुलाया नहीं जा सकता. एक बार फिर आयशा टाकिया कैमरे के सामने स्पॉट हुईं. लेकिन इस बार किसी शूटिंग के सिलसिले में नहीं बल्कि एयरपोर्ट पर उन्हें पैपराजी के कैमरे ने उन्हें कैप्चर किया. इस मौके पर वो अपने बेटे के साथ नजर आईं. नीले सूट पर भरी हुई डिजाइन वाले कुर्ते में वो बेहद सुंदर लग रहीं थी. माथे पर लटकती जुल्फें और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद भी लगा रहे थे. बॉटल ग्रीन टी शर्ट और कैप में उनका बेटा भी खासा स्मार्ट नजर आ रहा था. 

क्या से क्या हो गईं

वैसे तो आयशा टाकिया का ये अंदाज भी खूबसूरत ही था. लेकिन जो फैन्स उन्हें वॉन्टेड में देख चुके हैं. वो उन्हें इस तरह देखकर हैरान हुए. एक यूजर ने इस वीडियो को देखकर लिखा कि ये क्या दिखती थी और अब क्या हो गई. एक यूजर ने सवाल किया कि क्या ये टारजन- द वंडर कार वाली हीरोइन हैं. कुछ यूजर्स ने ये इल्जाम भी  लगाया है कि उन्होंने सर्जरी करवाई है. यूजर ने लिखा कि ये सर्जरी से पहले कितनी हसीन लगती थीं. एक यूजर ने लिखा कि उनकी सर्जरी गलत हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com