विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2023

90 साल की वैजयंतीमाला ने अपने बर्थडे पर किया भरतनाट्यम, फिटनेस देख दंग रह गए फैन्स

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे वैजयंती के 90वें बर्थडे का बताया जा रहा है. इस उम्र में उनकी फिटनेस देख रह जाएंगे हैरान.

90 साल की वैजयंतीमाला ने अपने बर्थडे पर किया भरतनाट्यम, फिटनेस देख दंग रह गए फैन्स
वैजयंतीमाला का डांस वीडियो वायरल हो रहा है
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की लीजेंड्री एक्ट्रेस वैजयंतीमाला 90 साल की हैं...लेकिन क्लासिकल डांस के लिए उनका प्यार आज भी वही है. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो ऑनलाइन आया और इसने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है. यह वीडियो 13 अगस्त यानी कि उनके 90वें बर्थडे का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये उनके बर्थडे पर उनके चेन्नई वाले घर पर शूट किए गया है. वीडियो में आप वैजयंतीमाला को भरतनाट्यम करते देख सकते हैं.

असल वीडियो श्रीथ्री क्रिएटिव्स ने शेयर किया था. इसके बाद इसे तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (टीपीएफसी) ने शेयर किया था. असल वीडियो पर आर माधवन समेत कई लोगों ने लाइक किया. जल्द ही वही वीडियो Reddit पर भी पोस्ट किया गया और इसने नेटिजन्स की आंखें खोल दीं. Reddit यूजर ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, "दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस वैजयंतीमाला अपने 90वें बर्थडे पर डांस करते हुए."

यहां देखें वीडियो

Legendary Bollywood actress Vyajanthimala dancing on her 90th birth anniversary 🤩
by u/LangdaTotapuri in BollyBlindsNGossip

जैसे ही वीडियो शेयर किया गया इंटरनेट यूजर्स ने एक्ट्रेस की खूबसूरती, फिटनेस और कला के लिए उनकी डेडिकेशन की तारीफ की. एक नेटिजन ने लिखा, "भाई, उनकी स्किन!! उसकी ब्यूटी!! मेरे सफेद बाल और झुर्रियां कोने में रो रही हैं. डाइजेस्टिव सिस्टम जर्जर है, वोलिनी और कार्बो वेज मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं!". एक ने लिखा, "अरे यह शानदार है! मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैं उनके बहुत से काम के बारे में जानता नहीं हूं, लेकिन मुझे गंगा जमना में उनकी परफॉर्मेंस पसंद आई, उनकी और दिलीप कुमार की जोड़ी बहुत अच्छी थी." एक ने लिखा, "आम्रपाली में उनकी डांस वार युगों-युगों तक याद रखने वाली चीज है. ठीक उसी तरह जैसे किसी दक्षिण भारतीय मंदिर में नृत्य करती हुई कोई मूर्ति बनाई गई हो." एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "वाह, वह कितनी प्यारी लग रही है." 

वैजयंतीमाला की पॉपुलर फिल्मों में देवदास, मधुमती, नया दौर, साधना, गूंगा जमना, संगम, लीडर और आम्रपाली शामिल हैं. एक्ट्रेस का 21 साल का शानदार करियर रहा. उन्हें हिंदी फिल्मों की टॉप स्टार्स में गिना जाता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com