
Viswasam Second Look: पोंगल पर रिलीज होगी अजित कुमार की 'विश्वासम'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अजित कुमार की है फिल्म
थाला के नाम से हैं लोकप्रिय
पोंगल पर होगी रिलीज
सपना चौधरी ने घूंघट की आड़ पर लगाए ऐसे ठुमके, झूम उठे देखने वाले; Video Viral
अजित कुमार (Ajith Kumar) की 'विश्वासम (Viswasam)' को शिवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की शूटिंग जनवरी 2018 से चल रही है और फिल्म को सत्या ज्योति त्यागराजन ने प्रोड्यूस किया है. 'विश्वासम' में अजित कुमार के अलावा नयनतारा लीड रोल में हैं, और नयनतारा भी साउथ सिनेमा की सुपरस्टार हैं.
'विश्वासम' 14 जनवरी, 2019 को पोंगल (Viswasam Pongal) के मौके पर रिलीज होगी, ऐसे में फिल्म का ये पोस्टर देखकर साफ हो जाता है कि फिल्म फेस्टिवल सीजन के लिए परफेक्ट रिलीज है. दिलचस्प यह है कि फिल्म में थाला डबल रोल में हैं और फिल्म के पहले पोस्टर में उनके दोनों लुक सामने आए थे.
Presenting the second look of @ViswasamOffl @directorsiva @SureshChandraa @vetrivisuals @immancomposer @AntonyLRuben @dhilipaction @kjr_studios @DoneChannel1#ViswasamSecondLook #ViswasamPongal #ViswasamThiruvizha pic.twitter.com/zOmkx1Zlaq
— Sathya Jyothi Films (@SathyaJyothi_) October 25, 2018
कौन थे टायरस वोंग? क्यों कहलाए Disney Legend? Google ने बनाया Doodle
47 वर्षीय अजित कुमार (Ajith Kumar) ने 1990 में तमिल फिल्म 'एन वीजु एन कानावर' के साथ साउथ सिनेमा में करियर का आगाज किया था. दिलचस्प यह है कि अजित को सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम को तमिल फिल्में में इंट्रोड्यूस करवाया था. अजित 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं. अजित ने 1993 में 'अमरावती' फिल्म में पहली बार लीड रोल किया था. वेदालम (Vedalam), आरमबम (Arrambam), वीरम (Veeram) और येन्नई अरिंधाल (Yennai Arindhaal) और विवेगम (Vivegam) उनकी सुपरहिट फिल्में हैं. अजित कुमार रेसिंग के भी शौकीन हैं.
#ViswasamFirstLook is here.. Thaaru Maaru.. pic.twitter.com/x0nAn8vBhj
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 22, 2018
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं