बॉलीवुड के राइटर-डायरेक्टर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस ट्वीट में विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj Twitter) ने दिल्ली पुलिस पर जमकर निशाना साधा है. बता दें, बीते दिन दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर काफी हिंसा हुई. इस हिंसा में 50 के करीब लोगों की जान भी चली गई. वहीं, इस दौरान दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी कई सवाल उठे. अब बॉलीवुड के राइटर-डायरेक्टर विशाल भारद्वाज दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर तंज कसते नजर आ रहे हैं.
पीएम ने लिया सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला, तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोले- मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक...
सुन के दिल्ली पुलिस के अफ़साने
— Vishal Bhardwaj (@VishalBhardwaj) March 2, 2020
जानवर डर गए हैं जंगल में#delhivoilence
राइटर-डायरेक्टर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) ने अपने ट्विटर हैंडल से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर तंज कसते हुए लिखा, "सुन के दिल्ली पुलिस के अफसाने जानवर डर गए हैं जंगल में." विशाल भारद्वाज का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
बता दें, विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय जनता के सामने पेश करते नजर आते हैं. विशाल भारद्वाज के ट्वीट आते ही सुर्खियों में छा जाते हैं. इन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (CAA) को लेकर भी अपना विरोध जताया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं