विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2017

विराट कोहली की देशभक्ति पर BJP MLA ने उठाया सवाल, भड़के 'पीकू' के डायरेक्टर का मुंहतोड़ जवाब

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने जहां बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शादी के रिसेप्शन का इन्वीटेशन दिया, लेकिन एक नेता ने उनकी देशभक्ति पर ही सवाल उठा दिया.

विराट कोहली की देशभक्ति पर BJP MLA ने उठाया सवाल, भड़के 'पीकू' के डायरेक्टर का मुंहतोड़ जवाब
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट के इटली में शादी से हुई दिक्कत
देशभक्ति पर उठाया सवाल
शूजित सरकार ने दिया ये जवाब
नई दिल्ली: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने जहां बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शादी के रिसेप्शन का इन्वीटेशन दिया, वहीं बीजेपी के एक विधायक ने विराट कोहली की देशभक्ति पर ही सवालिया निशान लगा दिया है. विराट कोहली के अनुष्का शर्मा के साथ इटली में विवाह रचाने को लेकर मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य का गुस्सा भारतीय क्रिकेट टीम  के कप्तान विराट कोहली पर फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि विराट ने अपनी शादी के लिए भारत का चयन न करके इटली को चुना. वे कमाते यहां हैं लेकिन हिंदुस्तान उनके लिए अस्पृश्य है. 

 
Reception: पीएम मोदी को इनवाइट करने पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, दिया ये खास 'तोहफा'

बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य की इस टिप्पणी का जवाब उन्हें बॉलीवुड से आया है. 'विकी डोनर' और 'पीकू' जैसी फिल्में बना चुके फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार ने कहा है, 'जब अगली बार विराट कोहली का पहला देशद्रोही सिक्सर पार्क से बाहर जाएगा तो यह बीजेपी के देशभक्त विधायक के नाम होगा.' 

Video: BJP विधायक ने कहा, ‘विराट कोहली देशभक्त नहीं’



विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा के इटली में शादी करने के फैसले पर यह बोले गौतम गंभीर...

'स्किल इंडिया सेंटर' का उद्घाटन करते हुए विधायक पन्ना लाल शाक्य ने कहा था, "विराट ने भारत में पैसा कमाया...लेकिन उसे देश में शादी करने के लिए कोई जगह नहीं मिली. क्या हिंदुस्तान अस्पृश्य है? भगवान राम, भगवान कृष्ण, विक्रमादित्य, युधिष्ठिर तक ने यहां शादी की है. तुम सबने भी यहीं शादी की है. हम शादी करने के लिए विदेश नहीं गए हैं...कोहली यहां पैसा कमाते हैं और इटली में अरबों खर्च करते हैं...उनके दिन देश के लिए कोई सम्मान नहीं है. यह बात सिद्ध करती है कि वे देशभक्त नहीं हैं." हालांकि बीजेपी विधायक की इस टिप्पणी का अलग-अलग फील्ड के लोक विरोध कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी कह चुकी है कि विराट कोहली की देशभक्ति पर सवाल उठाना शाक्य का काम नहीं है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: