विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2017

'बागी 2': टाइगर श्रॉफ का यह रिस्‍की अंदाज देख मुंह से निकला उफ्फ...

'बागी 2', साबिर खान की पहली हिट फिल्म 'बागी' का सीक्वल है. साल 2016 में आई 'बागी' में टाइगर के एक्शन सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 'बागी' में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं.

'बागी 2': टाइगर श्रॉफ का यह रिस्‍की अंदाज देख मुंह से निकला उफ्फ...
टाइगर ने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
नई दिल्‍ली: टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्‍म 'बागी 2' के लिए काफी कुछ कर रहे हैं. एक्‍शन और डांसिंग में तो टाइगर को सब जानते ही हैं, लेकिन लगता है कि अपनी इस नई फिल्‍म में टाइगर कुछ ऐसा करना चाहते हैं कि उनके फैन्‍स चौंक जाएंगे. गुरुवार शाम को टाइगर ने अपना एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में टाइगर स्विमिंग पूल के पास बेहद शानदार तरीके से मिड-एयर किक मारते नजर आ रहे हैं. फोटो में टाइगर के शानदार एब्‍स नजर आ रहे हैं. इस मिड-एयर किक को देख कर साफ है कि यह फोटो बागी के सेट का है. हालांकि टाइगर ने अपने इस फोटो को पोस्‍ट करते हुए यह नहीं बताया है कि यह उनकी फिल्‍म का सीन है या किसी सीन के लिए तैयारी. आप भी देखें टाइगर का यह अंदाज.

यह भी पढ़ें:   ऋतिक रोशन को टाइगर श्रॉफ ने Twitter पर दिया करारा जवाब, उसके बाद हुआ यह बड़ा ऐलान
 

 

#firstsched #firstdayoff #favplacetobe #mybaywatchact #waterboy #fishyyy #piscesrules #baaghi2

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on


कुछ दिन पहले टाइगर ने अपनी फिल्‍म की हीरोइन दिशा पाटनी के साथ ऐसे ही स्‍वीमिंग पूल से एक फोटो शेयर किया था.
 
 

And its a wrap schedule 1! #baaghi2 #sajidnadiadwala @khan_ahmedasas @dishapatani @nadiadwalagrandson @wardakhannadiadwala

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on


'बागी 2', साबिर खान की पहली हिट फिल्म 'बागी' का सीक्वल है. साल 2016 में आई 'बागी' में टाइगर के एक्शन सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 'बागी' में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं. उस फिल्‍म में टाइगर के साथ ही श्रद्धा को भी एक्‍शन करते हुए देखा गया था. यानी अब फैन्‍स को उम्‍मीद है कि इस फिल्‍म में भी टाइगर के साथ ही दिशा पाटनी भी जबरदस्‍त एक्‍शन करते हुए नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: स्‍वीमिंग पूल में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी साथ-साथ... और आई यह खबर

इस फिल्म की शूटिंग 18 सितंबर से शुरू हो गयी थी. सिर्फ टाइगर ही नहीं, दिशा ने भी यह फोटो शेयर की है और इसके अलावा दिशा ने अपना एक और हॉट लुक शेयर किया है. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित 'बागी 2' का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी.

VIDEO: 'मुन्‍ना माइकल' मूवी रिव्‍यू : कहानी में दम नहीं लेकिन फिल्म मसाले से भरपूर



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com