विज्ञापन

एमी अवॉर्ड्स में देसी डिजाइनर के कपड़े पहनेंगे वीर दास, सोशल मीडिया पर बताया क्या क्या होना चाहिए खास

International Emmy Awards होस्ट करने वाले पहले भारतीय बने वीर दास ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपनी एक पोस्ट के जरिए नए डिजाइनर्स को एक बड़ा मौका दिया है.

एमी अवॉर्ड्स में देसी डिजाइनर के कपड़े पहनेंगे वीर दास, सोशल मीडिया पर बताया क्या क्या होना चाहिए खास
नए डिजाइनर्स को मौका दे रहे हैं वीर दास
नई दिल्ली:

स्टैंडअप कॉमीडियन वीर दास को 52वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड (International Emmy Awards) को होस्ट करने वाले हैं. वीर दास पहले भारतीय हैं जो अमेरिका में होने वाले इस अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट करने वाले हैं. ये इवेंट 25 नवंबर न्यूयॉर्क सिटी में होगा. ये मौका वीर दास के लिए बड़ा है ही इसके साथ ही उन्होंने इसे भारतीय डिजाइनर्स के लिए भी खास बनाने का सोचा है. वीर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर नए डिजाइनर्स के लिए एक मैसेज लिखा. वीर ने इस मैसेज में जानकारी दी कि वह एमी अवॉर्ड्स के दौरान किसी विदेशी डिजाइनर की नहीं बल्कि भारतीय डिजाइनर की क्रिएशन पहनने के बारे में सोच रहे हैं.

वीर ने एक्स पर लिखा, "ठीक है दोस्तों मैं  इंटरनेशनल एमी अवार्ड (International Emmy Awards) होस्ट करने वाला पहला भारतीय बनने जा रहा हूं. इस मौके पर मैं कुछ इंडियन पहनना चाहता हूं जो कि हमारे अपने देश हमारे घर का हो. मैं किसी फैंसी डिजाइनर के कपड़े पहनने के बारे में भी नहीं सोच रहा. उनके पास बहुत पैसा और क्लाइंट्स हैं तो हम कुछ नया लॉन्च करने की सोच रहे हैं. अगर आप एक शुरुआती डिजाइनर, लेबल, स्टूडेंट हैं और कुछ फॉर्मल स्टफ तैयार कर सकते हैं तो हमें ईमेल करें. मैं आपके स्टफ और एक्सपीरियंस में कुछ और डिटेल्स जोड़ दूंगा."

"हमें बहुत से मेल आ रहे हैं. मैं साफ बताना चाहता हूं कि हम कुछ बहुत ही फॉर्मल बनाने की सोच रहे हैं. आपकी जिम्मेदारी होगी कि मैं बेस्ट दिखूं. यह इंडियन या इंडो वेस्टर्न फ्यूजन होना चाहिए. मुझे कोई टक्सीडो नहीं चाहिए. हम आपको आपके काम के लिए पैसे देंगे. आपको मेरी टीम के साथ काम करना होगा ताकि विजन और डिजाइन सही बैठ सकें."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com