विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2019

Vinod Mehra की रेखा के साथ दोस्ती की खूब हुई थीं चर्चाएं, राजेश खन्ना ने यूं दी थी शिकस्त, 10 बातें

Happy Birthday Vinod Mehra: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विनोद मेहरा (Vinod Mehra) की आज 73वीं जयंती मनाई जा रही है. विनोद मेहरा का जन्म 3 फरवरी 1945 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था.

Vinod Mehra की रेखा के साथ दोस्ती की खूब हुई थीं चर्चाएं, राजेश खन्ना ने यूं दी थी शिकस्त, 10 बातें
Happy Birthday Vinod Mehra: विनोद मेहरा की आज 73वीं जयंती मनाई जा रही है
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विनोद मेहरा (Vinod Mehra) की आज 73वीं जयंती मनाई जा रही है. विनोद मेहरा का जन्म 3 फरवरी 1945 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. बॉलीवुड में सभी विनोद मेहरा (Vinod Mehra) का काफी सम्मान करते हैं. उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में बहुत सारी हिट फिल्में भी दी हैं. एक कलाकार के रूप में विनोद मेहरा (Vinod Mehra) ने जो अपनी छाप छोड़ी लोग उसे आज भी याद करते हैं. विनोद मेहरा का देहांत 30 अक्टूबर 1990 को हुआ था. विनोद मेहरा (Vinod Mehra) एक अभिनेता होने के साथ-साथ निर्देशक और निर्माता भी थे. आज उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड में सभी उनको खास तरह से याद कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने उनके जन्मदिन के मौके पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने विनोद मेहरा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, "एक और दोस्त जो बहुत जल्दी चला गया. हम अच्छे दोस्त थे, लेकिन हमने एक साथ कभी काम नहीं किया. जब वह निर्देशक बने तो मैं उनका हीरो था लेकिन वह फिल्म 'गुरु देव' को पूरा नहीं कर सके. हैप्पी बर्थडे विनोद. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."

 

                                                    Vinod Mehra से जुड़ी 10 बातें...

1. बॉलीवुड एक्टर विनोद मेहरा (Vinod Mehra) का जन्म 13 फरवरी 1945 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. विनोद मेहरा अपनी फिल्मों से ज्यादा फेमस अपने अफेयर्स और शादी की वजह से रहे हैं. विनोद मेहरा ने 1950 के दशक में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने 'गुरुदेव' जैसी फिल्म डायरेक्ट भी की. 

2. हालांकि उनकी फिल्म 'गुरुदेव' उनके निधन के तीन साल बाद ही रिलीज हो सकी. विनोद मेहरा (Vinod Mehra) रेखा के साथ अपनी दोस्ती को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. हालांकि इस तरह की खबरें भी उड़ती रहीं कि उन्होंने रेखा से शादी की थी, लेकिन रेखा ने एक इंटरव्यू में इस बात से इनकार किया था और कहा था कि वे उनके शुभचिंतक थे.

3. विनोद मेहरा (Vinod Mehra) ने लगभग 100 फिल्मों में काम किया. वे 1958 में 'रागिनी' फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे. उन्होंने 1971 में उन्होंने 'एक थी रीटा' के साथ एक्टर के तौर पर करियर शुरू किया.

4. उनकी प्रमुख फिल्मों मं 'जानी दुश्मन', 'नागिन', 'घर', 'स्वर्ग नरक', 'कर्तव्य', 'साजन बिना सुहागन', 'एक ही रास्ता' और 'खुद्दार' जैसी फिल्मों के नाम आते हैं. 'अनुरोध', 'अमर दीप' और 'बेमिसाल' में भी उनके काम को खूब सराहा गया था

5. विनोद मेहरा (Vinod Mehra) 1965 में आयोजित हुए ऑल इंडिया टैलेंट कॉन्टेस्ट के फाइनलिस्ट बने थे. इस कंपीटिशन  का आयोजन यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स और फिल्मफेयर ने किया था. 

 

 

6. इस कॉन्टेस्ट की  दिलचस्प बात यह रहा कि विनोद मेहरा (Vinod Mehra) को राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी और रनर अप बनकर ही संतोष करना पड़ा था. 

7. विनोद मेहरा (Vinod Mehra) की पहली शादी मीना ब्रॉका के साथ हुई थी.  यह अरेंज्ड मैरिज थी और शादी के तुरंत बाद ही विनोद मेहरा को हार्ट अटैक आ गया था. 

8. कुछ समय बाद ही विनोद मेहरा (Vinod Mehra) बिंदिया गोस्वामी से शादी कर ली. लेकिन यह शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चली और बिंदिया गोस्वामी ने विनोद से अलग होकर जे.पी. दत्ता से शादी कर ली. 

9. हालांकि इसके बाद विनोद मेहरा (Vinod Mehra) के रेखा (Rekha) के साथ दोस्ती की चर्चाएं हुईं. लेकिन रेखा ने इनका खंडन किया. 1988 में विनोद ने किरण से शादी कर ली और 1990 में उनका निधन हो गया. उनके एक बेटा रोहन और बेटी सोनिया है. 

10. विनोद मेहरा (Vinod Mehra) ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. फिल्म 'परदे की पीछे', 'अमर प्रेम', 'लाल पत्थर', 'अनुराग' जैसी फिल्मों से उन्होंने सुर्खियां बटोरी. उन्होंने अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, धर्मेंद्र जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया.  

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com