विज्ञापन

विंदू दारा सिंह और फराह नाज की शादी का 13 मिनट का वीडियो, 90s में यूं लगा था सितारों का लगा, बहन की शादी में देखें तब्बू की सादगी

दारा सिंह के बेटे विंदू और तब्बू की बहन फराह नाज की शादी का 29 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल भाई बॉबी और मां प्रकाश कौर के साथ पहुंचे थे. 

विंदू दारा सिंह और फराह नाज की शादी का 13 मिनट का वीडियो, 90s में यूं लगा था सितारों का लगा, बहन की शादी में देखें तब्बू की सादगी
विंदू दारा सिंह और फराह नाज की शादी का 29 साल पुराना वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

90 का वो दौर जहां सब कुछ सादगी से भरा होता था उस की बात ही कुछ और थी. ऐसा हम नहीं बल्कि सुपरस्टार दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह और एक्ट्रेस फराह नाज की शादी का वीडियो कह रहा है, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स सिंपल अंदाज में शादी का हिस्सा बनते हुए और नए नवेले जोड़े को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि तब्बू का सिंपल लुक फैंस का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में फैंस 90s की सादगी देख पुराने दिनों को याद कर रहे हैं. एक यूजर ने तो कहा, उस समय के सेलिब्रिटी भी बहुत सादगी से रहते थे. कोई बकवास फैशन नहीं, कोई मेकअप की एक्स्ट्रा लेयर नहीं, कोई दिखावा नहीं. 

वीडियो की बात करें तो विंदू दारा सिंह और फराह नाज की शादी के वीडियो में स्टेज पर दुल्हन बनी फराह नाज काफी खूबसूरत दिख रही हैं और दूल्हे के रूप में  विंदू दारा सिंह काफी हैंडसम लग रहे हैं. फराह नाज की बहन तब्बू भी ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं उनकी सादगी देख फैंस काफी तारीफें करते दिख रहे हैं.  शादी में दारा सिंह कोट पैंट पहने मेहमानों का स्वागत करते दिख रहे हैं. 

जबकि शादी में शामिल होने आए सनी देओल और बॉबी देओल भी दिख रहे हैं, जो अपनी मां के साथ पहुंचे थे. इसके साथ साथ आपको वीडियो में संजय दत्त और संजय कपूर भी भी इस पार्टी में देखेंगे. कुमार गौरव, अमृता सिंह, राइटर जावेद अख्तर भी स्टेज पर दूल्हा दुल्हन को बधाई देने आए थे. नीले रंग का सूट में एक्ट्रेस को तो आप शायद पहचान भी नहीं पाएंगे. जरा गौर से देखेंगे तो आपको नीले रंग के सूट में बेहद ब्यूटीफुल रवीना टंडन नजर आएंगी जो इस शादी में शिरकत करने पहुंची थीं. 

गौरतलब है कि विंदू दारा सिंह और फराह नाज की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. कुछ साल डेटिंग के बाद 1996 में विंदू ने फराह से शादी कर ली. अगले ही साल इस कपल के घर में बेटा हुआ जिसका नाम फतेह रखा गया. इसके बाद दोनों के रिश्ते में  दरार आ गई और 2002 में दोनों ने तलाक ले लिया. फराह नाज 90 के दौर में बॉलीवुड की कई कामयाब फिल्में कर चुकी हैं, इनमें यतीम, नसीब अपना अपना,ईमानदार, घर घर की कहानी, रखवाला, इसी का नाम जिंदगी, लव 86, काला बाजार, फासले और मरते दम तक शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com