कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' अदिवी शेष की 'मेजर' भी रिलीज हुई है. वहीं कमल हासन की फिल्म विक्रम की बात करें तो यह फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में कमल हासन अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. बता दें की कमल हासन ने पर्दे पर चार साल बाद वापसी की है. वहीं लोगों में फिल्म को लेकर क्रेज़ साफ देखा जा सकता है. फिल्म ने पहले दिन ही धूम मचा दी है. वहीं कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.
सोर्स की माने को विक्रम ने रजनीकांत की फिल्म अन्नात्थे को भी पीछे छोड़ दिया है. विक्रम का मार्निंग से लेकर शाम तक का शो हाउसफुल रहा है. फिल्म 90% तक स्क्रीन सेल करने में कामयाब रही है. वहीं सिर्फ तमिलनाडु के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने तकरीबन 20 से 30 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं पहले दिन विक्रम ने लगभग 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. आपको बता दें की फिल्म रिलीज से पहले ही फिल्म की कमाई होना चालू हो गई थी. फिल्म के लिए लोगों ने प्री बुकिंग भी करवा रखी थी. वहीं प्री बुकिंग के बजट की बात करें तो ये आंकड़ा 10.70 करोड़ रुपये का है.
#Vikram - An action feast from #LokeshKanagaraj ???????? #Suriya powerful cameo at the end ???????????? Next part tvaraga start cheyi anna ???? pic.twitter.com/xUgBnmiD7w
— Fukkard (@Fukkard) June 3, 2022
Hearing great reviews????. Please don't reveal the mystery part & all the Easter eggs out of excitement. Let everyone experience it. ????#Vikram pic.twitter.com/ymdepnZDyI
— Rathna kumar (@MrRathna) June 3, 2022
Social Media Full Of #Rolex Pechu Matum Dhan ????@Suriya_offl Anna Cigarette,Stud, Tattoo Never Ever Seen Tis Kind Of Character ???????? Haters ????#Vikram #VaadiVaasal #Suriya pic.twitter.com/C3Oxhygi9N
— SUDHARSHAN_SINGAM???? (@SudharshanFire) June 3, 2022
वहीं फिल्म आनलाइन यानी की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज साफ देखा जा सकता है. फैन्स लगातार ट्विट पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं.
VIDEO: IIFA रॉक्स में फॉर्मल आउटफिट में दिखें फरदीन खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं