'कमांडो' फ्रेंचाइजी फिल्मों के एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने अपनी फिटनेस और मार्शल आर्ट की वजह से बॉलीवुड में खास जगह बनाई है. विद्युत जामवाल एक ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट होने के साथ-साथ उनके बारे में सबसे खास बात यह है कि उन्होंने 3 साल की उम्र से कलयरीपट्टू सीखा है. विद्युत जामवाल की यह खासियत उन्हें दूसरे स्टार से बिलकुल अलग बनाती है. विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने वाले सेलिब्रिटी हैं. अपने फिटनेस वीडियो को अकसर फैन्स के बीच शेयर करते हैं. हाल ही में विद्युत जामवाल अपनी एक ट्वीट की वजह से खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं.
No matter if you think it's too late!! it will take too long !!START where you are.. #ITrainLikeVidyutJammwal ???? pic.twitter.com/7KxfeiSHrR
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) October 15, 2020
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने कुछ घंटे पहले एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक शख्स एक्सरसाइज करने के साथ तरह- तरह के करतब दिखाता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो है तो बेहद फनी क्योंकि वीडियो में दिख रहा शख्स कभी खिलौना गाड़ी को अपने हाथ पर चलवा रहा है तो कभी बोतल को रस्सी में बांधकर अजीबोगरीब एक्सरसाइज करता हुआ नजर आ रहा है. विद्युत जामवाल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कोई बात नहीं, अगर देर भी हो चुकी है.यह बहुत लंबा समय है आप जहां से भी स्टार्ट करें'
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की हाल ही में फिल्म 'खुदा हाफिज' आई थी, जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. जम्मू में जन्मे विद्युत जामवाल एक बेहतर एक्टर के साथ ही लाजवाब मार्शल आर्टिस्ट और स्टंट परफॉर्मर भी हैं. उन्होंने बॉलीवुड के साथ ही टॉलीवुड और कॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. फिल्मों के अलावा विद्युत जामवाल के दो गाने 'तुम्हे दिल्लगी' और 'गल बन गई' भी काफी हिट हुए थे. इन सबके अलावा फिल्मों में दमदार प्रदर्शन के लिए विद्युत जामवाल को जी सिने अवॉर्ड, आइफा और फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं