
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विद्या बालन ने नेहा धूपिया के शो में बताई कॉलेज के दिनों की बात
लोकल ट्रेन के लेडीज कंपार्टमेंट में एक लड़के ने की ऐसी हरकत
गुस्से में उस लड़के को ट्रेन से ही बाहर फेंका विद्या बालन ने
यह भी पढ़ें: तुम्हारी सुलु Teaser: 'सेक्सी अवाज' की प्रैक्टिस क्यूं कर रही हैं विद्या बालन...?
विद्या ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, 'हम तीन सहेलियां थीं. हम लोकल ट्रेन के लेडीज कंपार्टमेंट में बैठे थे और आपस में बातें कर रहे थे, तभी मैंने देखा एक लड़का डिब्बे में चढ़ा. वह हमारे सामने आकर बैठ गया तो मैंने उसे कहा कि यह लेडीज (कंपार्टमेंट) है, तो उसने कहा 'ओह लेडीज है क्या. ठीक है, मैं अगले स्टेशन पर उतर जाउंगा.' वह अगले स्टेशन पर गेट पर जाकर खड़ा हो गया.' विद्या ने बताया, 'हमें लगा वह उतर गया है लेकिन ट्रेन चल दी और वह नहीं उतरा और फिर खिड़की के पास आकर बैठ गया. जब कुछ गड़बड़ होता है तो आपको पहले से ही भनक लग जाती है. तभी उसने अपनी पेंट की जिप खोली और हमारे सामने ही हस्तमैथुन करने लगा... मेरे हाथ में पेपर पेड, या फाइल जैसा कुछ था और मैंने उसी से उसे मारना शुरू कर दिया.'

यह भी पढ़ें: अरे, यह क्या! विद्या बालन से संभाली नहीं जा रही ये चीज
विद्या ने इस शो में कहा, 'मैंने उसे खूब गालियां दी और उसे खींच कर गेट तक ले गई. मैंने सच में उसे ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया. अच्छा था कि स्टेशन आने वाला था, वरना वह उस दिन मर ही जाता.'
यह भी पढ़ें: OMG... एक फ्रेम में इतनी सारी एक्ट्रेस देखीं हैं पहले कभी !
विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में एक नाइट रेडियो जॉकी के किरदार में नजर आने वाली हैं. इससे पहले वह फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' में भी एक रेडियो जॉकी का किरदार निभा चुकी हैं. 'तुम्हारी सुलु' में विद्या के पति का किरदार मानव कौल ने किया है जबकि विद्या की बॉस के किरदार में नेहा धूपिया नजर आएंगी. इस फिल्म को सुरेश त्रिवेणी ने निर्देशित किया है. वे इससे पहले कई एड-फिल्में बना चुके हैं. टीजर में विद्या बालन सेक्सी आवाज निकालने की कोशिश करती हुई दिख रही हैं.
VIDEO: बच्चे परिवार के बीच भी सुरक्षित नहीं हैं : विद्या बालन
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं