बॉलीवुड को 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) और 'राजी' (Raazi) जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले एक्टर विक्की कौशल अब जल्द ही फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) की जिंदगी पर बन रही फिल्म में लीड किरदार निभाते नजर आएंगे. इस बात की जानकारी खुद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने एक पोस्ट के जरिए दी है. दरअसल, देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का निधन 27 जून 2008 में हुआ था. उनके निधन के 11 साल पूरा होने पर एक्टर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए सैम मानेकशॉ के जीवन पर बन इस फिल्म का पहला लुक शेयर करते हुए उन्हें याद किया है. विक्की कौशल की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर भी काफी धूम मचा रही है.
डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के फर्स्ट लुक को पोस्ट करते हुए एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने कैप्शन में एक बेहद ही इमोशनल मैसेज लिखा. विक्की कौशल ने लिखा, 'मैं इस निडर देशभक्त, जनरल, भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जीवन यात्रा को बड़े पर्दे पर उजागर करने का मौका पाकर बेहद ही सम्मानित, भावुक और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करता हूं.' विक्की कौशल की इस तस्वीर पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. विक्की की अपकमिंग फिल्म का ये फर्स्ट लुक फैन्स में काफी उत्साह पैदा कर रहा है.
सुहाना खान आईं ट्रोलर्स के निशाने पर, शर्टलेस दोस्तों के साथ फोटो देख लगा दी नसीहतों की झड़ी
वायरल हो रही इस तस्वीर में विक्की (Vicky Kaushal) बिल्कुल अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में विक्की ने आर्मी की वर्दी पहनी हुई है. इस लुक में विक्की बिल्कुल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) जैसे लग रहे हैं. बता दें एक्टर विक्की कौशल की हाल ही में फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विक्की की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था. विक्की की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई नए कीर्तिमान बनाए थे. अब फिलहाल विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म 'टिकट टू बॉलीवुड' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म से टेलिवीजन एक्टर प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगे. ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं