Sankranthiki Vasthunam Beats Game Changer Box Office: 10 जनवरी को सिनेमाघरों में आई 450 करोड़ की पैन इंडिया फिल्म गेम चेंजर की चर्चा काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर थी. हालांकि जैसे ही फिल्म रिलीज हुई बॉक्स ऑफिस ओपनिंग ने फैंस को हैरान कर दिया. लेकिन जैसे दिन बढ़े कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली. हाल कुछ ऐसा हुआ कि अब फिल्म को बजट का कलेक्शन वसूलना मुश्किल हो रहा है. लेकिन गेम चेंजर की रिलीज के चार दिन बाद यानी 14 जनवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली 64 वर्षीय दग्गुबाती वेंकटेश की संक्रांतिकी वस्तुनम ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई तो हासिल की ही. लेकिन राम चरण की गेम चेंजर और नंदमुरी बालकृष्ण की डाकू महाराज को कमाई के मामले में धोबी पछाड़ दे दी.
बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार,संक्रांतिकी वस्तुनम ने 10 दिनों में भारत में 137.1 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 186.5 करोड़ का है. हैरानी की बात यह है कि फिल्म का बजट केवल 50 करोड़ का है, जिसके चलते यह फिल्म सुपरहिट साबित हो गई है. वहीं कहें तो एक्टर दग्गुबाती के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई है.
गेम चेंजर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Game Changer Box Office Collection
गेम चेंजर की बात करें तो राम चरण की 450 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने भारत में 128.78 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 182.7 करोड़ का है.
डाकू महाराज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Daaku Maharaaj Box Office Collection
नंदमुरी बालकृष्णा और बॉबी देओल की 12 जनवरी को रिलीज हुई डाकू महाराज के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 83.53 करोड़ का कलेक्शन भारत में किया है.जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 114.9 करोड़ का है. हालांकि फिल्म का बजट 100 करोड़ का है, जो मेकर्स ने वसूल ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं