
हॉरर फिल्मों का बॉलीवुड में अपना एक दौर रहा है. आज जो हॉरर कॉमेडी आ रही हैं, उनसे कहीं आगे की फिल्में हुआ करती थीं ये हॉरर मूवी. रामसे ब्रदर्स का हॉरर फिल्मों की दुनिया पर एकछत्र राज हुआ करता था. 6 मई 1988 वो दिन था, जिस दिन बॉलीवुड की एक ऐसी हॉरर मूवी रिलीज हुई जिसने दर्शकों की नींद ही उड़ाकर रख दी. यही नहीं, दशर्कों को हर आहट पर लगने लगा था कि फिल्म की चुड़़ैल नकिता आ गई. कुछ ऐसा खौफ फैलाया था इस हॉरर फिल्म ने. यही नहीं, आज 37 साल बाद भी ये फिल्म डरावनी फिल्मों की दुनिया में अपना सिक्का जमाए हुए है.,
हम यहां बात कर रहे हैं हॉरर मूवी वीराना की. हॉरर फिल्म वीराना को रामसे ब्रदर्स ने बनाया था. रामसे ब्रदर्सन यानी तुलसी रामसे और श्याम रामसे ने इसका निर्देशन किया था. फिल्म में नकिता नाम की चुड़ैल किस तरह से हंगामा मचाती है, ये कहानी दिखाई गई है. लेकिन जैस्मिन नाम की बेहद खूबसूरत हीरोइन में नकिता की आत्मा आती है और वह किस तरह चुड़ैल बन जाती है, ये बात दर्शकों को खूब पसंद आई थी.
वीराना फुल मूवी, यहां देखें
दिलचस्प यह है कि वीराना जैसी हॉरर फिल्म में जैस्मिन जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर लोग उसे खूबसूरत चुड़ैल बुलाने लगे थे. इस फिल्म में जैस्मिन के अलावा विजेंद्र घाटगे, विजय अरोड़ा, हेमंत बिरजे, सतीश शाह और गुलशन ग्रोवर भी फिल्म में नजर आए थे.
हॉरर मूवी वीराना कुछेक चुनिंदा हॉरर फिल्मों से हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बरसात करवा दी थी. 1988 में वीरामा फिल्म को 60 लाख रुपये के मामूली बजट में बनाया गया था. इसके रिलीज होने के बाद दीवानगी की हद ये थी कि फिल्म के नाइट शो तक फुल हो जाया करते थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो करोड़ 50 लाख का कारोबार किया था और ये सुपरहिट कहलाई थी. यही नहीं, वो दौर वीडियो कैसेट का था और इसके वीडियो कैसेट भी खूब जमकर बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं