 
                                            वरुण धवन
                                                                                                                        - वरुण धवन ने राखी पर चौंकाया
- दिया अनोखा गिफ्ट
- बहनों को दिया हैंडमेड तोहफा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        वरुण धवन अपने तरीके से ऐसे उत्कृष्ट हस्तनिर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके लिए भारत दुनिया भर में जाना जाता है. वरुण हर साल अपनी बहनों और चचेरे भाई के साथ राखी मनाते हैं. लेकिन इस साल, वह कुछ अलग करना चाहते है. वरुण की रिलीज होने वाली अगली फिल्म सुई धागा-मेड इन इंडिया है. इसमें वो एक टेलर मास्टर की भूमिका निभा रहे है. इस रोल ने उनके भीतर भारतीय कारीगरों द्वारा बनाए गए शिल्प और कपड़े में गहरी रूचि विकसित की है. इसलिए, इस राखी पर उन्होंने विशेष रूप से हस्तनिर्मित गिफ्ट हैम्पर्स तैयार किए है, जो भारतीय कपड़े और शिल्प से बने है. वे इसे अपनी बहनों को उपहार के तौर पर देंगे.
अनुष्का शर्मा ने 'मौजी' वरुण धवन को पांव पर खड़ा करने के लिए 2 महीने तक सीखा ये काम, देखें Video
वरुण कहते हैं, 'हर साल मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं अपनी बहनों को कुछ ऐसा गिफ्ट करूं जो उन्हें पसंद आए. भारतीय कला और शिल्प की सुंदरता अद्वितीय है. सुई धागा में काम करने के दौरान इस कला और शिल्प के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं अपनी बहनों को कुछ ऐसा ही उपहार देना चाहता था, जो हस्तनिर्मित हो.'
देखें ट्रेलर-
अनुष्का शर्मा के देसी लुक ने इंटरनेट पर मचाया हाहाकार, 15 Tweets देख ठहाका मार हंस पड़ेंगे!
वरुण ने आगे कहा, 'मैंने उन्हें दुपट्टा, साड़ी, स्टोल और हस्तनिर्मित डायरी आदि का गिफ्ट दूंगा. इस उपहार में फुलकारी कला, चंदेरी कपड़े, तुसर रेशम, कंठा और एप्लिक वर्क हैं. मुझे आशा है कि मेरी बहनों को ये उपहार उतना ही पसंद आएगा, जितना मजा मुझे इन उपहारों को चुनने में आया था.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
                                                                        
                                    
                                अनुष्का शर्मा ने 'मौजी' वरुण धवन को पांव पर खड़ा करने के लिए 2 महीने तक सीखा ये काम, देखें Video
वरुण कहते हैं, 'हर साल मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं अपनी बहनों को कुछ ऐसा गिफ्ट करूं जो उन्हें पसंद आए. भारतीय कला और शिल्प की सुंदरता अद्वितीय है. सुई धागा में काम करने के दौरान इस कला और शिल्प के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं अपनी बहनों को कुछ ऐसा ही उपहार देना चाहता था, जो हस्तनिर्मित हो.'
देखें ट्रेलर-
अनुष्का शर्मा के देसी लुक ने इंटरनेट पर मचाया हाहाकार, 15 Tweets देख ठहाका मार हंस पड़ेंगे!
वरुण ने आगे कहा, 'मैंने उन्हें दुपट्टा, साड़ी, स्टोल और हस्तनिर्मित डायरी आदि का गिफ्ट दूंगा. इस उपहार में फुलकारी कला, चंदेरी कपड़े, तुसर रेशम, कंठा और एप्लिक वर्क हैं. मुझे आशा है कि मेरी बहनों को ये उपहार उतना ही पसंद आएगा, जितना मजा मुझे इन उपहारों को चुनने में आया था.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
