
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन फिल्मों के साथ अपनी फैन फॉलोइंग को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. अन्य सितारों की तरह उनकी भी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. वरुण धवन अपने फैंस से मुलाकात करने के लिए भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और पूरी दरियादिली के साथ उनसे मिलते हैं. ऐसा ही ताजा नजारा मुंबई एयरपोर्ट पर देखने को मिला है. जहां वरुण धवन अपनी एक फीमेल फैन से मिले. लेकिन इस दौरान ऐसा हुआ कि जिसे देखने के बाद अभिनेता के अन्य फैंस हैरान हो सकते हैं.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर वरुण धवन का एक वीडियो शेयर किया है. अभिनेता का यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है. वीडियो में वरुण धवन अपनी फीमेल फैन से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह ब्लैक ड्रेस और गॉगल में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वरुण धवन की फीमेल फैन पहले उन्हें चॉकलेट गिफ्ट करती है. इसके बाद उन्हें वह सबके सामने गाल पर किस भी कर देती है.
वरुण धवन अपनी इस फीमेल फैन से बात भी करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेता का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वरुण धवन के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें वरुण धवन के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल मुख्य भूमिका में हैं.
बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म जुग जुग जियो में दो शादीशुदा कपल के बीच तलाक और रिश्ते की खट्टी-मीठी कहानी देखने मिलेगी. फिल्म जुग जुग जियो का निर्देशक राज मेहता और निर्माता करण जौहर हैं. यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं