
Valentine's Day: बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (KRK) अपने अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. कमाल आर खान अकसर सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट या पोस्ट डाल बैठते हैं जिनसे विवाद पैदा हो जाते हैं. कमाल आर खान (KRK) ने इस बार Valentine's Day के मौके पर करण जौहर (Karan Johar) को कुछ ऐसा ऑफर कर दिया है जिसे लेकर Twitter पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. कमाल आर खान न वैलेंटाइन्स वीक (Valentine's Week) में बॉलीवुड प्रोड्यूसर-डायरेक्टर-एंकर करण जौहर को वैलेंटाइन्स (Valentine's) पार्टनर बनने का ऑफर दे डाला है. इस तरह कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने एक बार फिर विवादों को हवा दे दी है, और देखना है करण जौहर इसका जवाब देते हैं या नहीं.
Dear Karan Johar, I don't have any girlfriend to celebrate #Valentines day, So would you like to become my #Valentines day partner? Awaiting for a favourable reply!
— KRK (@kamaalrkhan) February 7, 2019
Rose Day पर पंजाबी सॉन्ग 'गुलाब' ने मचाया धमाल, Valentines Day की कुछ यूं हुई शुरुआत- देखें Video
कमाल आर खान (KRK) ने अपने Twitter पर लिखा हैः 'डियर करण जौहर, वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए मेरे पास कोई गर्लफ्रेंड नही हैं. क्या तुम मेरे वैलेंटाइन्स डे पार्टनर बनना चाहोगे? सकारात्मक जवाब के इंतजार में!' इस तरह कमाल आर खान ने सीधे करण जौहर को संबोधित किया है और उनसे फेवरेबल जवाब भी मांगा है. लेकिन कमाल आर खान के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर जरूर धमाल मचा दिया और फैन्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए.
कमाल आर खान (KRK) के ट्वीट पर कमेंट आया कि आपके लिए दीपक कलाल ही ठीक रहेगा तो किसी ने कहा है कि करण जौहर इसका जवाब जोरदार तमाचे से देगा. इसलिए बचकर रहो. इस तरह केआरके अपनी इस पोस्ट की वजह से जमकर ट्रोल हो रहे हैं. कमाल आर खान ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि उन्हें कैंसर है. KRK बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं और वे बॉलीवुड फिल्म भी बना चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं