
बॉलीवुड की हॉट अदाकारा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर अक्सर अपने अलग-अलग अंदाज में छाई रहती हैं. चाहे वे शूटिंग कर रही हों या छुट्टियों मना रही हों उर्वशी अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो और फोटो शेयर करना नहीं भूलती हैं. वहीं उनके हर नए वीडियो में कुछ न कुछ अलग देखने को मिलता है. अब उर्वशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक ताजा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बिल्कुल ही डिफरेंट नजर आ रही हैं.
दे रहीं गजब के एक्सप्रेशन्स
उर्वशी अपने स्टाइलिश लुक के कारण चर्चा में रहती हैं. उनकी हर अदा पर फैन फिदा रहते हैं, इसकी वजह उर्वशी के जबरदस्त एक्सप्रेशन्स हैं. इस ताजा वीडियो में भी उर्वशी बेहतरीन एक्सप्रेशन्स देती दिख रही हैं. इस वीडियो की सबसे खास बात है उर्वशी का लुक. वीडियो में उर्वशी ने सिल्वर ज्वेलरी पहनी हुई है. वे किसी तिब्बती महिला के लुक में नजर आ रही हैं. ब्यूटीफुल मेकअप और जबरदस्त एक्सप्रेशन के साथ उर्वशी इस वीडियो में बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं. उर्वशी के इस वीडियो को महज कुछ ही समय में करीब डेढ़ लाख लाइक्स मिल चुके हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर उर्वशी के 40 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
तमिल फिल्मों में करेंगी डेब्यू
उर्वशी रौतेला के आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो अभिनेत्री एक बड़े बजट की तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करने को तैयार हैं. दूसरी फिल्मों की बात की जाए तो उर्वशी एक थ्रिलर फिल्म में भी दिखाई देने वाली हैं. उन्होंने ने कुछ समय पहले गुरु रंधावा के साथ कुछ वीडियो सॉन्ग और मोहम्मद रमजान के साथ 'वर्साचे बेबी' गाने किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं