कोरोना वायरस के चलते पिछले कुछ समय से अवॉर्ड फंक्शन्स में बॉलीवुड स्टार्स के प्रोग्राम नहीं हो पा रहे थे. लेकिन अब आईफा के साथ ही उमंग 2022 का आयोजन भी किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. इस कार्यक्रम का आयोजन 26 जून 2022 को मुंबई में हुआ, जहां पर बॉलीवुड सितारों ने मुंबई पुलिस को उनके काम के लिए धन्यवाद दिया और उनके लिए शानदार परफॉर्मेंस दी. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी उमंग के मंच पर जलवा बिखेरा और भरतनाट्यम कर सभी का मन मोह लिया.
अपनी परफॉर्मेंस से पहले बैकस्टेज तैयारी करती उर्वशी रौतेला ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्वशी ने बेहद ही खूबसूरत गुलाबी और हरे रंग की सिल्क साड़ी पहनी हुई है. गोल्डन ज्वेलरी से लदी उर्वशी इस लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. हाथों में गुलाबी चूड़ियां, कमरबंद और बालों में गजरा उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है. हर मायने में उनका लुक बेहद शानदार लग रहा है. उनके इस वीडियो को 92.7K यूजर्स लाइक कर चुके हैं.
मुंबई पुलिस को समर्पित हर साल मुंबई में उमंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें कई सितारे अपनी परफॉर्मेंस से पुलिस फोर्स को इंटरटेन करते हैं और उनका धन्यवाद देते है. ये कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और टेलीविजन की कई हस्तियां शामिल हुईं. इस बार इस कार्यक्रम में उर्वशी रौतेला के अलावा, शाहरुख खान और शहनाज गिल ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं