
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की पहली तेलुगू फिल्म 'ब्लैक रोज' (Black Rose) जल्द ही रिलीज होने वाली हैं और इसी फिल्म का एक सॉन्ग रिलीज हो चुका है. इस सॉन्ग में उर्वशी रौतेला 'पॉप स्टार डिवा' के लुक में नजर आ रही हैं. इस फिल्म को लेकर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) कितनी ज्यादा एक्साइटेड हैं इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'निर्माताओं ने मेरे पहले तेलुगू गीत में मेरा ही नाम यूज किया है. मेरे माता- पिता काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. मुझे यह खुशी देने के लिए मैं आपकी आभारी हूं. साथ ही उर्वशी ने बताया कि वह इस फिल्म में पॉप स्टार डिवा के रोल में है.'
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela ) के इस गाने का एक छोटा-सा वीडियो क्लिप को फैंस पसंद कर रहे हैं और इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इस वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. छोटे से वीडियो क्लिप के व्यूज को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि रिलीज के पहले ही यह गाना सुपरहिट है. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'सिंह साहेब द ग्रेट' थी, जिसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था. इसके बाद वे 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में भी नजर आई थीं. उर्वशी रौतेला ने 'हेट स्टोरी 4' से भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं