
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) उन एक्ट्रेस में से हैं, जो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर धमाल मचाती हैं. उनके वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं. इन दिनों सेलेब्स के थ्रोबैक वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक डांस वीडियो सामने आया है. वीडियो में वो एक्ट्रेस 'ठुमका' (Thumka) सॉन्ग पर जोरदार डांसिंग मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Dance Video) के साथ वीडियो में कोरियोग्राफर आवेज दरबार भी नजर आ रहे हैं.
Madhuri Dixit ने 'तम्मा तम्मा' सॉन्ग पर डांस से मचाया तहलका, धक-धक गर्ल का Video वायरल
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के इस वीडियो को यूट्यूब पर अभी तक 75 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. उर्वशी रौतेला को वैसे भी सोशल मीडिया क्वीन कहा जाता है. उनके पोस्ट खूब ध्यान खींचने के लिए जाने जाते हैं. भारी भरकम फैन फॉलोइंग की वजह से उनके तस्वीरें या वीडियो खूब वायरल होते हैं. उर्वशी रौतेला जल्द ही फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' में नजर आएंगी.
सारा अली खान NCB के समन जारी करने के बाद गोवा से मुंबई के लिए हुईं रवाना, Viral हुईं Photos
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'सिंह साहेब द ग्रेट' थी, जिसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था. इसके बाद वे 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में भी नजर आई थीं. उर्वशी रौतेला ने 'हेट स्टोरी 4' से भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो लॉकडाउन से पहले उर्वशी रौतेला का गाना 'एक डायमंड दा हार लेदे यार' रिलीज हुआ था. इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था. इससे पहले उर्वशी रौतेला फिल्म 'पागलपंती' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ पुल्कित सम्राट, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डी'क्रूज और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में दिखाई दिये थे. उर्वशी रौतेला 2014 में हनी सिंह के सॉन्ग 'लव डोज' में नजर आई थीं, जिसने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं