विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2019

Uri Box Office Collection: 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' ने रचा इतिहास, 'बाहुबली-2' को यूं पछाड़ा

'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)' ने इतिहास रच दिया है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की देशभक्ति के जज्बे से लबरेज फिल्म ने कमाई के मामले में 'बाहुबली 2 (Baahubali 2)' को पछाड़ दिया है.

Uri Box Office Collection: 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' ने रचा इतिहास, 'बाहुबली-2' को यूं पछाड़ा
Uri Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म ने 'बाहबुली 2' को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा
नई दिल्ली:

'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)' ने इतिहास रच दिया है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की देशभक्ति के जज्बे से लबरेज फिल्म ने कमाई के मामले में 'बाहुबली 2 (Baahubali 2)' को पछाड़ दिया है. विकी कौशल और यामी गौतम की  'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)' 11 जनवरी को रिलीज हुई थी, और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफर अब भी जारी है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म 23 और 24 दिन की कमाई के मामले में 'बाहुबली 2 (Baahubali 2)' से भी आगे निकल गई है. इस तरह विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने करियर की सबसे बड़ी सोलो हिट दे दी है.

 

 

Video: नेहा कक्कड़ के 'कोका कोला' पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का धमाल, 'लुका छिपी' का नया सॉन्ग रिलीज

'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)' और 'बाहुबली 2 (Baahubali 2)' के बीच तुलना करते हुए तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने ट्वीट किया हैः 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' ने इतिहास रच दिया है....बाहुबली 2 के 23वें और 24वें दिन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. 23वें दिन बाहुबली 2 ने 6.35 करोड़ रु. कमाए थे जबकि उरी ने 6.53 करोड़ रु. की कमाई की है. 24वें दिन बाहुबली 2 ने 7.80 करोड़ रु. कमाए थे जबकि उरी ने 8.71 करोड़ रु. कमाए हैं. इस तरह 23वें और 24वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड उरी के नाम दर्ज हो गया है. इस तरह फिल्म ने 189.76 करोड़ रु. की कमाई कर ली है. 

 

 

Video: कपिल शर्मा के टूट गए दांत और हो गई है कुछ ऐसी हालत, बोले- एक दिन सबका हाल ऐसा होना है

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'उरी: द सर्जीकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike)'  को लेकर अच्छे रिव्यू आए थे, जिसके बाद बॉक्स ऑफिस (Uri: The Surgical Strikes Box Office Collection) पर अच्छे नतीजे देखने को मिले. 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को अच्छे पब्लिक रिव्यू भी मिले.

'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही ने किया अब तक का सबसे धांसू Belly Dance, Video हुआ वायरल

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने डांस करते हुए यूं दिखाईं अदाएं, Video हुआ वायरल

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और  यामी गौतम (Yami Gautam) की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (URI The Surgical Strikes) 25 करोड़ के बजट में बनी है और इसे लगभग 800 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com