
बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं हैं. वह हर रोज सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहती हैं. उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. इसके जरिए वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. फैंस उर्फी जावेद की तस्वीरें और वीडियो को भी खूब पसंद करते रहते हैं. इस बीच उनका नया वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद उर्फी जावेद के फैंस हैरान हो सकते हैं.
दरअसल उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सेल्फी लेते वक्त ऐसा कुछ हुआ कि उनका फोन टूट गया. वीडियो में उर्फी जावेद को पिंक कलर की ड्रेस में देखा जा सकता हैं. उनके एक हाथ में पिंक रोज और दूसरे हाथ में फोन नजर आ रहा है. उर्फी जावेद फोन से रोज की तस्वीरें ले रही होती हैं.
इसी दौरान गलती से रोज फेंकने के बजाय अपना फोन जमीन पर फेंक देती हैं. तभी पीछे से एक स्कूटर वाला आता है और उर्फी जावेद के फोन पर स्कूटर चढ़ा देता है. इसके बाद अभिनेत्री के फोन के टुकड़े हो जाते हैं. हालांकि उर्फी जावेद का यह सिर्फ एक फनी वीडियो है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा. 'सिर्फ इतना अमीर होना है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'अब तुम अद्भुत कपड़े कैसे ऑर्डर करोगी ? वहीं दूसरे ने लिखा, 'ज्यादा पैसा आ गया.' अन्य ने लिखा, '150 रुपये काट ओवर एक्टिंग के.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस ने उर्फी जावेद के वीडियो पर कमेंट किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं