विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2019

फायर पान खाने के चक्कर में एक्ट्रेस ने बना ली ऐसी हालत, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. इंदौर में निया शर्मा इस तरह का पान ट्राई करती हैं कि उसके बाद उनके रिएक्शन बहुत ही जबरदस्त आते हैं...

फायर पान खाने के चक्कर में एक्ट्रेस ने बना ली ऐसी हालत, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो
फायर पान खाने के बाद निया शर्मा की हालत हुई खराब
नई दिल्ली:

'एक हजारों में मेरी बहना है' से छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल निया शर्मा इन दिनों टीवी स्क्रीन से थोड़ी दूर हैं, लेकिन अपने एक वीडियो को लेकर वह दोबारा सुर्खियों में आ गई हैं. निया शर्मा के इंस्टाग्राम एकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर हुआ यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. इस वीडियो में निया शर्मा इंदौर में मौजूद रहते हुए मशहूर फायर पान का आनंद लेती नजर आ रही हैं, लेकिन फायर पान खाने के बाद उनकी हालत कुछ ऐसी हो जाती है कि उनके एक्सप्रेशन्स भी देखने लायक हैं. टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

कंगना रनौत ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- चाहती हूं मुझे बैन करो...

Twist with the PAAN!! It's Paan!! #indore

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

निया शर्मा के इस वीडियो में वह पहले तो फायर पान देखकर डर जाती हैं, साथ ही उसे खाने से भी पीछे हटती हैं. लेकिन इसे खाने के बाद वह चौंक जाती हैं, जिससे वीडियो में उनके एक्सप्रेशंस भी अजीब सा बन जाता है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे पान खाने के बाद निया शर्मा की हालत खराब हो गई. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए निया शर्मा ने लिखा 'पान के साथ ट्विस्ट, यह फायर पान है.'

भारत की हार पर अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, कहा- हार का दर्द अभी तक...

बता दें कि निया शर्मा एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही एक दमदार मॉडल भी हैं. निया शर्मा अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस लुक्स के लिए काफी जानी जाती हैं. वीडियो के अलावा निया शर्मा की कुछ फोटो ने भी सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींचा था. इन फोटो में निया शर्मा का लुक देखने लायक था. 

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच पर आमिर खान ने किया ट्वीट, कहा- भारत वर्ल्ड कप जीत चुका..

निया शर्मा ने टीवी की दुनिया में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्टार प्लस पर आने वाले शो 'काली-एक अग्निपरीक्षा' से की थी. इसके बाद वह मानवी बनकर स्टार प्लस के जबरदस्त सीरियल एक हजारों में मेरी बहना में नजर आई थीं. इस सीरियल में निया शर्मा की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. इसके बाद निया शर्मा ने जीटीवी पर आने वाले शो जमाई राजा में अपनी मुख्य भूमिका अदा की थी और तो और उन्होंने आरोही कश्यप के रूप में इश्क में मरजावा सीरियल में भी काम किया था. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nia Sharma, Nia Sharma Instagram, Nia Sharma Video, निया शर्मा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com