तेलुगू अभिनेत्री एस. नागा झांसी (Naga Jhansi) ने प्रेमी के उत्पीड़न और धोखा देने के कारण आत्महत्या कर ली. हैदराबाद पुलिस ने यह जानकारी दी. नागा झांसी (Naga Jhansi) को अत्महत्या के लिए उकसाने के लिए सूर्या तेजा (Surya Teja) को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. टीवी सीरियल 'पवित्र बंधन' में काम कर चुकीं अभिनेत्री नागा झांसी (Naga Jhansi) का शव 5 फरवरी को श्रीनगर कालोनी स्थित उनके फ्लैट में पंखे से लटका पाया गया था. अभिनेत्री नागा झांसी महज 21 साल की थीं. सहायक पुलिस आयुक्त (पंजागुट्टा) विजय कुमार ने कहा कि नागा झांसी (Naga Jhansi) के परिजनों द्वारा झांसी की आत्महत्या के लिए युवक को जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
Deepika Padukone ने साल की सबसे ग्लैमरस स्टार का अवॉर्ड किया अपने नाम
विजयवाड़ा में मोबाइल की एक दुकान चलाने वाला सूर्या तेजा (Surya Teja) एक्ट्रेस नागा झांसी (Naga Jhansi) के संपर्क में पिछले साल अप्रैल में आया था. जल्द ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. नागा झांसी ने जुलाई में अपने परिजनों को बताया कि वह तेजा से शादी करना चाहती है. वह कथित तौर पर एक सप्ताह के लिए तेजा के घर पर भी रुकी थी. नवंबर में तेजा के जन्मदिन पर नागा झांसी (Naga Jhansi) ने उसे एक मोटरसाइकिल उपहार में दी. पिछले महीने तेजा एक्ट्रेस नागा झांसी (Naga Jhansi) के घर गया और उनके परिजनों को बताया कि वह उससे तभी शादी करेगा जब वह अभिनय छोड़ेगी. झांसी ने यह शर्त स्वीकार कर ली और तबसे एक ब्यूटी पार्लर चलाने लगीं.
सूर्या तेजा (Surya Teja) तब भी नागा झांसी (Naga Jhansi) पर शक करता रहा और उस पर उनके दोस्तों से बात करने का आरोप लगाता रहा. पिछले कुछ दिनों से तेजा ने उसे नजरंदाज करना शुरू कर दिया और उसकी कॉल तक उठानी बंद कर दी. पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आत्महत्या से पहले झांसी फ्लैट में पांच दिन तक अकेली थी और तनाव में थी। झांसी यह जानकर स्तब्ध थी कि तेजा शादी के लिए किसी और लड़की को तलाश रहा है. आरोपी ने नागा झांसी (Naga Jhansi) को धोखा देने के आरोप को नकार दिया है.
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं