
Total Dhamaal Box Office Collection Day 13: 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने वाले अजय देवगन (Ajay Devgn), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की तिकड़ी नज़र अब 150 करोड़ रुपए की ओर है. दूसरे हफ्ते के आखिरी दिनों में फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) की कमाई को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. इंडिया के स्क्रीन्स पर इस फिल्म के अलावा 'लुका छुपी', 'गली बॉय', 'सोन चिड़िया' जैसी फिल्म भी लगातार शानदार कमाई कर टक्कर दे रही है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म 'टोटल धमाल' ने सोमवार की तुलना में मंगलवार को 50 प्रतिशत तक की कम कमाई कर पाई. वहीं बुधवार के कलेक्शन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है.
‘मेड इन हेवन' से फिर धमाल मचाने आ रहीं कल्कि कोचलीन, खुद के बारे में कही ये बात
#TotalDhamaal continues to be a big favourite in mass circuits... It is these sectors that will keep adding to a strong total, despite reduction of screens in metros... [Week 2] Fri 4.75 cr, Sat 7.02 cr, Sun 11.45 cr, Mon 6.03 cr, Tue 3.20 cr. Total: ₹ 127 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 6, 2019
बॉक्स ऑफिस पर लगातार जलवा कायम रखने वाले अजय देवगन (Ajay Devgn), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) दूसरे हफ्ते भी धांसू कमाई करते हुए करीब 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. हालांकि कुल कमाई करीब 130 करोड़ के पास पहुंच गई हैं.
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने अपने ट्वीट से बताया कि दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 4.75 करोड़, शनिवार को 7.02 करोड़, रविवार को 11.45 करोड़, सोमवार को 6.03 करोड़, मंगलवार को 3.20 करोड़ कमा लिए हैं. रोजाना के आंकड़े के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को करीब 2 से 3 करोड़ के बीच का कलेक्शन कर सकती है.
Sapna Choudhary की मम्मी ने कराई बॉलिंग तो सोनी दीदी ने मारा चौका, Video हुआ वायरल
अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) की निगाहें 150 करोड़ की तरफ है. देखना होगा कि यह आंकड़ा कब तक छू पाती है. खराब रिव्यू के बावजूद कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार थम ही नहीं रही है. अनिल कपूर (Anil Kapoor), अजय देवगन (Ajay Devgn) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) स्टारर 'टोटल धमाल' बॉक्स ऑफिस (Total Dhamaal Box Office Collection) पर आगे बढ़ रही है. 'टोटल धमाल' का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जाता है, इस तरह फिल्म ने अच्छा बिजनेस कर लिया है, फिल्म के ओवरसीज बिजनेस को लेकर भी अच्छी खबर आ रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं