विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2022

तेलुगू फिल्मों में चलता है Mahesh Babu के नाम का सिक्का, इस रीमेक से सलमान के करियर को मिली थी नई रफ्तार

महेश बाबू की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी फिल्मों के रीमेक हिन्दी सहित देश की कई भाषाओं में बनाया जाता रहा है, लेकिन महेश बाबू ने शायद ही किसी दूसरी भाषा की हिट फिल्म के रीमेक में काम किया हो.

तेलुगू फिल्मों में चलता है Mahesh Babu के नाम का सिक्का, इस रीमेक से सलमान के करियर को मिली थी नई रफ्तार
महेश बाबू की टॉप हिंदी रीमेक
नई दिल्ली:

पुष्पा के हिट होने के बाद अब बॉलीवुड में भी दक्षिण भारतीय सितारों की काफी चर्चा होने लगी है. साउथ इंडिया के कई ऐसे सुपरस्टार्स है जिनकी हिट फिल्मों के रीमेक हिन्दी में बन चुके हैं और अब हिन्दी का दर्शक भी इन सितारों के बारे में काफी कुछ जानने लगा है या फिर जानना चाहता है. ऐसे ही तेलगु सुपरस्टार है महेश बाबू. तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में Mahesh Babu का सिक्का चलता है. यहां तक कि प्रभास या अल्लू अर्जुन जैसे सितारों की कोई फिल्म मेगा हिट होती है तो कहा जाता है कि वे महेश बाबू के लिए चुनौती बन गए हैं. महेश बाबू की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी फिल्मों के रीमेक हिन्दी सहित देश की कई भाषाओं में बनाया जाता रहा है, लेकिन महेश बाबू ने शायद ही किसी दूसरी भाषा की हिट फिल्म के रीमेक में काम किया हो. यहां हम महेश बाबू की उन फिल्मों की बात करेंगे जिसके हिट होने के चलते हिन्दी में उनका रीमेक बनाया गया. 

वॉन्टेड 

'एक बार मैंने कमिटमेंट कर ली तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता...' फिल्म वॉन्टेड में  भाई यानी सलमान खान का ये हिट डायलॉग तो आपको याद ही होगा. ये वही फिल्म थी जिसने सलमान के करियर को एक बार फिर नई रफ्तार दे दी. ये फिल्म महेश बाबू की सुपरहिट तेलगु फिल्म Pokiri का रीमेक है. तेलगु में 'पोकिरी' का डायरेक्शन पुरी जगन्नाथ ने किया था. जबकि हिन्दी में वॉन्टेड का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया. तेलगु में इलियाना डिक्रूज वाली भूमिका हिन्दी में आयशा टाकिया ने निभाई थी. ये फिल्म हिन्दी के अलावा भी कई भाषाओं में बनाई गई.

तेवर

अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म तेवर भी महेश बाबू की हिट फिल्म Okkadu का हिन्दी रीमेक था. 2003 में रिलीज हुई ओक्कडु में महेश बाबू के साथ भूमिका चावला मुख्य भूमिका में थी. ओक्कडु के हिट होने के बाद 2015 में इसका हिन्दी में तेवर शीर्षक से रीमेक बनाया गया. महेश बाबू वाली भूमिका में अर्जुन कपूर थे और भूमिका चावला वाली भूमिका सोनाक्षी सिन्हा ने निभाई. जबकि ओबुल रेड्डी वाला नेगेटिव रोल जिसे तेलगू फिल्म में प्रकाश राज ने निभाया था, उसे हिन्दी रीमेक में मनोज वाजपेयी ने निभाया.

एक-द पावर ऑफ वन

ये फिल्म 2005 में आई तेलगु फिल्म Athadu का रीमेक थी. महेश बाबू स्टारर ये फिल्म तेलगु में बेहद हिट साबित हुई थी. 2009 में इसका हिन्दी रीमेक बनाया गया. महेश बाबू अभिनीत किरदार को निभाने के लिए बॉबी देओल को चुना गया. जबकि श्रिया सरन ने त्रिशा कृष्णन वाली भूमिका निभाई. हालांकि ये फिल्म हिन्दी में ज्यादा सफल नहीं रही. 

2011 में महेश बाबू और समांथा स्टारर फिल्म Dookudu तेलगु में बेहद हिट रही. चर्चा है कि अनीस बज्मी इस फिल्म पर हिन्दी रीमेक बनाने की तैयारी में हैं. इसके अलावा महेश बाबू की हिन्दी डब फिल्में की काफी पसंद की जाती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेश बाबू की फिल्मों का हिन्दी रीमेक, Hindi Remake Of Mahesh Babu Films, Mahesh Babu Bollywood Remake, Mahesh Babu, Salman Khan, Mahesh Babu Movies, Pokiri, Dookudu, Aagadu, Mahesh Babu Twitter, Mahesh Babu Latest Movie
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com