
- ओरमैक्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जियोहॉटस्टार की कौन सी सीरीज हैं लिस्ट में शामिल
- OTT पर किस वेब सीरीज का जलवा है? कौन सी वेब सीरीज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है? सारे सवालों के जवाब
- ओरमैक्स की ये लिस्ट 30 जून से 6 जुलाई 2025 के हफ्ते की है. इस लिस्ट में इस सूची में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही शो शामिल हैं.
ओटीटी पर किस वेब सीरीज का जलवा है? कौन सी वेब सीरीज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है? नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जियोहॉटस्टार पर टॉप पर क्या चल रहा है? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो अकसर ओटीटी के फैन्स के बीच खूब पूछे जाते हैं. इन सवालों के जवाब ओरमैक्स की टॉप 5 ओरिजिनल वेब सीरीज की लिस्ट के जरिये मिल गई है. ओरमैक्स की ये लिस्ट 30 जून से 6 जुलाई 2025 के हफ्ते की है. इस लिस्ट में इस सूची में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही शो शामिल हैं.
ओरमैक्स की इस लिस्ट के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय सीरीज 'पंचायत सीजन 4' सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज रही. जिसका 78 लाख भारतीय दर्शकों ने कम से कम एक एपिसोड देखा. इसके बाद नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित 'स्क्विड गेम सीजन 3' दूसरे स्थान पर रही, जिसे 60 लाख दर्शकों ने देखा. इस वेब सीरीज को दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है.
ओरमैक्स की इस लिस्ट के मुताबिक, तीसरे स्थान पर जियोहॉटस्टार की 'क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर' रही, जिसने 48 लाख दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. चौथे पायदान पर नेटफ्लिक्स का 'द ग्रेट इंडियन कापिल शो सीजन 3' है, जिसे 32 लाख दर्शकों ने देखा. जबकि पांचवें नंबर पर अमेजन प्राइम वीडियो की 'द ट्रेटर्स" रही, जिसे 31 लाख दर्शकों ने देखा.
'पंचायत सीजन 4' की लोकप्रियता ग्रामीण जीवन और हास्य के मिश्रण के कारण बढ़ी है, जबकि 'स्क्विड गेम सीजन 3' की थ्रिलर स्टोरीलाइन ने दर्शकों को बांधे रखा. इसी तरह, 'द ग्रेट इंडियन कापिल शो' का मनोरंजन और 'क्रिमिनल जस्टिस' का ड्रामा भी दर्शकों के बीच चर्चा में रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं