विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2022

अप्रैल में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा एक्शन, इमोशंस और क्रिकेट का धमाल, हीरोपंती, केजीएफ और जर्सी होगी रिलीज

अप्रैल महीने में रिलीज होने वाली वो धमाकेदार फिल्में जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगी. चलिए जानते हैं अप्रैल 2022 में रिलीज होने वाली टॉप 5 फिल्में.

अप्रैल में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा एक्शन, इमोशंस और क्रिकेट का धमाल, हीरोपंती, केजीएफ और जर्सी होगी रिलीज
अप्रैल 2022 में रिलीज होंगी यह फिल्म
नई दिल्ली:

साल 2020-21 फिल्मी दुनिया के लिए कुछ खास नहीं रहा लेकिन अब  एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री आपका फुल ऑन  एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार है. पिछले साल कई फिल्मों की रिलीज डेट को आगे खिसकाया गया लेकिन अब वो सभी बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में उतरने के लिए कतार में हैं. अप्रैल में आने वाली कई फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं अप्रैल महीने में रिलीज होने वाली वो धमाकेदार फिल्में जो आपका आने वाले दिनों में फुल एंटरटेनमेंट करती हुई नजर आएंगी. चलिए जानते हैं अप्रैल 2022 में रिलीज होने वाली टॉप 5 फिल्में.

दसवीं (Dasvi)

रिलीज डेट: 7 अप्रैल

प्लेटफार्म: जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स

'दसवी' में बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन, निमरत कौर और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ड्रामा से भरपूर है.  इस फिल्म में जूनियर बच्चन मुख्यमंत्री गंगाराम चौधरी की भूमिका में नजर आएंगे जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. जेल में रहने के दौरान अभिषेक बच्चन को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसके बाद जेल में रहकर गंगाराम दसवीं पास करने का फैसला करते हैं. अब ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि जूनियर बच्चन दसवीं की परीक्षा पास कर पाते हैं या नहीं.

फिल्म - जर्सी (Jersey)
रिलीज डेट- 14 अप्रैल 2022

शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'जर्सी' थिएटर्स में 14 अप्रैल को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी. जर्सी में शाहिद एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने बेटी की खुशी के लिए फिर से क्रिकेट वर्ल्ड में कदम रखता है. ये फिल्म 2021 के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने वाली थी. कोविड के बढ़ते खतरे की वजह से सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था.

फिल्म - केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)
रिलीज डेट - 14 अप्रैल 2022

मूवी लवर्स के लिए 14 अप्रैल खास दिन है क्योंकि इस दिन मोस्ट अवेटेड मूवी 'केजीएफ' चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन की जोड़ी कई सालों बाद दिखाई देगी. केजीएफ का पहला चैप्टर साल 2018 में रिलीज हुआ था और अब काफी लंबे इंतजार के बाद फिल्म का दूसरा चैप्टर रिलीज होने जा रहा है. ये फिल्म साल 2021 में 16 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को कई बार आगे बढ़ाया गया. 

फिल्म- रनवे 34 (Runway 34)

रिलीज डेट: 29 अप्रैल 2022

इन दिनों अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं.  इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिस पर फैंस की बहुत अच्छे रिएक्शंस को मिले हैं. फिल्म 'रनवे 34' 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अजय देवगन खुद इस फिल्म का निर्देशन और प्रोडक्शन कर रहे हैं. फिल्म की कहानी एक विमान दुर्घटना से जुड़ी हुई है जिसमें अजय पैसेंजर्स को बचाने की जद्दोजहद करते हुए दिखाई देंगे.

फिल्म- हीरोपंती 2 (Heropanti 2)

रिलीज डेट: 29 अप्रैल 2022

रोमांस और एक्शन से भरपूर फिल्म 'हीरोपंती 2' 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हिरोपंती 2 में टटाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन भी नजर आएंगी. हीरोपंती को शब्बीर खान  ने डायरेक्ट किया था लेकिन फिल्म के दूसरे पार्ट के निर्देशन की जिम्मेदारी अहमद खान को सौंपी गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Upcoming Movies In April 2022, Movie Releasing In April 2022, अप्रैल 2022 में रिलीज होने वाली है यह धमाकेदार फिल्में, Jersey, Kgf Chapter 2, Heropanti 2, Tiger Shroff, Dasvi, Runway 34, Ajay Devgn, Abhishek Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com