
तमिल फिल्म 'टिक टिक टिक' में जयम रवि
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्पेस पर बनी हैरतअंगेज फिल्म है
टेक्नोलॉजी का हुआ है शानदार प्रयोग
स्पेस के सीन हैं कमाल के
यह भी देखें: ये हैं भारतीय सिनेमा की पहली हीरोइन जिनके फैन्स ने बनाया था उनका मंदिर
Video: Youtube पर इस डब फिल्म का मचा है तहलका, तीन दिन में देख चुके हैं दो करोड़ लोग
फिल्म को शक्ति सुंदर राजन ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने दावा किया है कि फिल्म आपको अंतरिक्ष के ऐसे सफर पर ले जाएगी जहां आप पहले कभी नहीं गए होंगे. फिल्म में जयम रवि और निवेता पीथुराज नजर आएंगे. यह दूसरा मौका है जब जयम रवि और सुंदर राजन की जोड़ी लौटी है. इससे पहले दोनों कॉलीवुड की जॉम्बी फिल्म में नजर आए थे. ‘मिरुतन’ नाम की यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. देखना यह है कि ‘टिक टिक टिक’ का यह हॉलीवुड स्टाइल कितना हिट रहता है और बॉलीवुड इससे कितनी प्रेरणा लेता है. वैसे भी साउथ की फिल्मों के डब वर्जन काफी हिट हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं