रिलीज के दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई कर रही 'टाइगर जिंदा है'
नई दिल्ली:
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म देश-दुनिया में ताबड़-तोड़ कमाई कर रही है और कामयाबी के नए रिकॉर्ड्स बनाती चली जा रही है. रिलीज के दूसरे शनिवार भी फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 30 दिसंबर को फिल्म के खाते में 14.92 करोड़ आए हैं. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब तक 232.52 करोड़ रु. बटोर चुकी है. अब नजरें रविवार और सोमवार के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार तक फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ के पार होगा.
300 करोड़ के दहलीज पर सलमान खान की फिल्म, कमाई जारी
क्या आप नोटिस कर पाए 'टाइगर जिंदा है' की ये Mistakes?
सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस फिल्म ने दो दिन के भीतर ही 50 करोड़, तीसरे दिन 100 करोड़, चौथे दिन 150 करोड़ और रिलीज के 7वें दिन 200 करोड़ रु. की धमाकेदार कमाई कर डाली है. देश-दुनिया की कुल कमाई 300 करोड़ से अधिक हो चुकी है. मालूम हो कि, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब रही.
VIDEO: एक्शन से लबरेज है सलमान की 'टाइगर जिंदा है' ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
300 करोड़ के दहलीज पर सलमान खान की फिल्म, कमाई जारी
सलमान खान की फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन पर शानदार रहा है. तरण आदर्श की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती 7 दिनों में 79.84 करोड़ रु. कमाए है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछले शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़, बुधवार को 17.55 करोड़ और गुरुवार को 15.42 करोड़ रु. कमा लिए हैं. वहीं, दूसरे शुक्रवार फिल्म के खाते में 11.56 करोड़ रु. आए हैं.#TigerZindaHai is UNSTOPPABLE... Expected to cross ₹ 250 cr mark today [Sun]… [Week 2] Fri 11.56 cr, Sat 14.92 cr. Total: ₹ 232.52 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 31, 2017
क्या आप नोटिस कर पाए 'टाइगर जिंदा है' की ये Mistakes?
#TigerZindaHai packs a SOLID TOTAL Overseas... Collects $ 12.50 mn [₹ 79.84 cr] in Week 1...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2017
USA-Canada: $ 3.654 mn
UAE-GCC: $ 4.330 mn
UK: $ 1.330 mn
RoW: $ 3.186 mn
Few cinemas yet to report.
सलमान खान ने उड़ाई Golmaal Again की धज्जियां#TigerZindaHai biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2017
Crossed ₹ 50 cr: Day 2
Crossed ₹ 100 cr: Day 3
Crossed ₹ 150 cr: Day 4
Crossed ₹ 200 cr: Day 7
India biz. #TZH
सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस फिल्म ने दो दिन के भीतर ही 50 करोड़, तीसरे दिन 100 करोड़, चौथे दिन 150 करोड़ और रिलीज के 7वें दिन 200 करोड़ रु. की धमाकेदार कमाई कर डाली है. देश-दुनिया की कुल कमाई 300 करोड़ से अधिक हो चुकी है. मालूम हो कि, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब रही.
VIDEO: एक्शन से लबरेज है सलमान की 'टाइगर जिंदा है' ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं