बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने डांस और स्टंट परफॉर्मेंस के कारण काफी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टाइगर 5 फुट 7 इंच के ब्लॉक्स के ऊपर से कूदते नजर आ रहे हैं. वीडियो में टाइगर (Tiger Shroff Video) के स्टंट को देखकर हर कोई हैरान है. बता दें, एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव हैं. वो फैन्स के बीच नियमित अंतराल पर नए-नए वीडियो लेकर आ रहे हैं. एक्टर के स्टंट वीडियो फैन्स को भी काफी पसंद आते हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने कैप्शन में लिखा, "बंदर बिज. 5.7 फीट से और भी ऊंचा जाता, अगर पिछली रात केक नहीं खाया होता तो." टाइगर के इस करतब पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. एक्टर डीनो मोरिया (Dino Morea) ने कमेंट करते हुए लिखा, "मुझे याद है कि हमने ये एक बार बास्केटबॉल कोर्ट में किया था." एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी टाइगर के इस वीडियो पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, "क्रेजी टिग्गी."
बता दें, एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आखिरी बार फिल्म 'बागी 3' में नजर आए थे. हालांकि, कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं, एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों कोविड 19 से बचने के लिए अपने परिवार के साथ घर में कैद है. आइसोलेशन में रहने के बाद भी एक्टर अपने स्टंट वीडियो से खूब सुर्खियां बटोरते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं