
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 की सफलता के लिए प्रार्थना की. दोनों स्टार्स ने मुंबई में एक दरगाह का दौरा किया. दोनों की फिल्म हीरोपंती 2 सिनेमाघरों कुछ घंटों में रिलीज होने वाली है. दोनों इस मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए. तारा और टाइगर माहिम दरगाह पर पहुंचे थे. जैसा कि यह प्रथा है कि वहां लोग अपने सिर पर फूलों का एक डाल लेकर जाते हैं तो टाइगर और तारा भी लेकर अंदर जाते हुए दिखे.
दरगाह में कुछ समय बिताने के बाद बाहर निकलते समय दोनों मुस्कुरा रहे थे. इसके बाद टाइगर और तारा दक्षिण मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में भी गए. हर फिल्म रिलीज से पहले टाइगर धार्मिक स्थान पर जाते हैं.
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक राम चरण तेजा की फिल्म आगे निकल रही है और फिल्म ‘हीरोपंती 2' की एडवांस बुकिंग के बुधवार दोपहर तक मिले आंकड़ों के मुताबिक फिल्म बहुत जोर लगाकर भी 50 लाख रुपये तक मुश्किल से पहुंच पाएगी. दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तो कुल उपलब्ध सीटों में से छह फीसदी सीटें भी बिकती नजर नहीं आ रहीं, जबकि गुजरात में फिल्म के लिए अच्छा माहौल है.
इसे भी देखें :आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में आईं नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं