बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने जबरदस्त डांस और फिटनेस से इंडस्ट्री में अलग ही पहचान बनाई है. अपने डांस स्टाइल और स्टंट्स से टाइगर श्रॉफ सबको हैरान कर देते हैं. एक बार फिर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff Video) अपने इसी अंदाज में नजर आ रहे हैं. दरअसल, टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 'बागी (Baaghi)' एक्टर एक शख्स के साथ फाइट करते नजर आ रहे हैं. टाइगर श्रॉफ के
इस वीडियो को साजिद नाडियाडवाला ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में नए कलाकारों को दी सलाह, बोले- 'डोले-शोले' नहीं बल्कि...
That's how our Rebel sways his kicks in the air!Get ready to fight! ????????@iTIGERSHROFF #SajidNadiadwala @khan_ahmedasas @WardaNadiadwala @foxstarhindi #Baaghi3 pic.twitter.com/G6NCP4lGIH
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) November 29, 2019
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह टाइगर (Tiger Shroff) अपनी एक किक से शख्स को धराशायी कर देते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए साजिद ने कैप्शन में लिखा, 'इस तरह हमारा बागी हवा में किक मारता है. लड़ाई करने को तैयार.' साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और टाइगर की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं.
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म 'वॉर' में नजर आया था. एक्शन थ्रिलर से भरपूर ये फिल्म फैन्स को खूब पसंद आई, इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लिया. इससे इतर टाइगर श्रॉफ अब फिल्म 'बागी 3 (Baaghi 3)' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड किरदार में नजर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं