विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2023

ओपनिंग में साउथ की इस फिल्म को नहीं हरा पाया टाइगर, जवान और पठान भी हो चुके हैं फेल, ये हैं 5 बंपर ओपनिंग करने वाली फिल्में

ट्विटर अकाउंट लेट्स सिनेमा ने इस साल यानी कि साल 2023 के लिए मूवीज के ओपनिंग डे कलेक्शन जारी किए हैं. इन टॉप फाइव फिल्मों में तीन बॉलीवुड मूवीज हैं लेकिन पहले दो पायदान पर हैं साउथ इंडियन मूवीज.

ओपनिंग में साउथ की इस फिल्म को नहीं हरा पाया टाइगर, जवान और पठान भी हो चुके हैं फेल, ये हैं 5 बंपर ओपनिंग करने वाली फिल्में
ये है टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट, इस मूवी के आगे जवान और टाइगर 3 दोनों फेल
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन मूवीज के लिए ये साल भले ही हिंदी बेल्ट में कुछ खास न रहा हो लेकिन ओपनिंग के मामले में वो लाजवाब रही हैं. बॉलीवुड की इस बार की दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी पर साउथ की दो फिल्में भारी पड़ी हैं. वो भी तब जब वो उन फिल्मों के बाद रिलीज हुईं थीं. ट्विटर अकाउंट लेट्स सिनेमा ने इस साल यानी कि साल 2023 के लिए मूवीज के ओपनिंग डे कलेक्शन जारी किए हैं. इन टॉप फाइव फिल्मों में तीन बॉलीवुड मूवीज हैं लेकिन पहले दो  पायदान पर हैं साउथ इंडियन मूवीज.

ये हैं टॉप 5 मूवीज

लेट्स सिनेमा ने जो लिस्ट साझा की है उस लिस्ट के अनुसार इस साल पहले ही दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे टॉप पर है विजय तलापति की फिल्म लियो का नाम. जिसने 148.5 करोड़ रु. की कमाई की है. इसके बाद दूसरे पायदान पर है फिल्म आदिपुरुष का नाम जिसकी पहले दिन की कमाई 140 करोड़ रु. है. इसके बाद दो फिल्में बैक टू बैक शाहरुख खान की हैं. तीसरे नंबर पर फिल्म जवान है जिसे 129.6 करोड़ रु. की ओपनिंग हासिल हुई. और, चौथे नंबर पर पठान जिसे 106 करोड़ रु. की ओपनिंग मिली. आखिरी नंबर यानी कि नंबर 5 पर है टाइगर 3 जिसकी ओपनिंग रही 94 करोड़ रु.

जवान और टाइगर दोनों फेल

रईस लिस्ट को देखकर ये अंदाजा लगाना आसान है कि दुनियाभर में साउथ इंडियन मूवीज का अब भी बोलबाला है. शाहरुख खान की दोनों फिल्में और सलमान खान की टाइगर भी साउथ इंडियन लियो को पटखनी नहीं दे पाईं. इतना ही नहीं आदिपुरुष फिल्म फ्लॉप साबित हुई उसके बावजूद इन सुपर सितारों की फिल्मों के मुकाबले ज्यादा बेहतर ओपनिंग लेने में कामयाब रहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: