विज्ञापन
This Article is From May 20, 2018

दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखने वाला पहला इंडियन वीडियो बना Thug Ranjha, 2 दिन में मिले इतने व्यूज

अक्सा ने एक बयान में कहा, "यह ड्रीम डेब्यू है. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने गाना सुना और इसे संभव किया. किसी भी कलाकार के लिए उनके काम को इतना प्यार और स्वीकृति मिलने से बड़ी कोई चीज नहीं है."

दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखने वाला पहला इंडियन वीडियो बना Thug Ranjha, 2 दिन में मिले इतने व्यूज
Thug Ranjha से अक्सा ने किया डेब्यू
नई दिल्ली: सिंगर अक्सा का पहला पॉप सिंगल 'ठग रांझा' ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. यह दुनियाभर में सबसे अधिक देखा जाने वाला पहला भारतीय वीडियो बन गया है. 2 दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 7.2 मिलियन (72 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अक्सा ने एक बयान में कहा, "यह ड्रीम डेब्यू है. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने गाना सुना और इसे संभव किया. किसी भी कलाकार के लिए उनके काम को इतना प्यार और स्वीकृति मिलने से बड़ी कोई चीज नहीं है."

24 साल पुरानी यादों में खोईं माधुरी दीक्षित, 'बहन' के साथ लो चली पर.. किया डांस; देखें Video

गाने की सफलता की खुशी अक्सा ने सोशल मीडिया पर भी जाहिर की है.
 
 

 

A post shared by AKASA (@akasasing) on

Video: फैशन शो के बीच 'गर्लफ्रेंड' को प्रपोज कर रहा था ये एक्टर और फिर हुआ ऐसा...

Thug Ranjha को वायु ने लिखा और कंपोज किया है. इसमें अक्सा प्रमुख भूमिका में हैं और इसमें उनके पिछले प्यार को दिखाया गया है और दिखाया गया है कि कैसे वह अपने पूर्व प्रेमी की तरह ठग रांझाओं को छोड़कर आगे बढ़ जाती है. वीडियो में परेश पाहूजा भी हैं.

देखें, Video ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: