सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब सभी फिल्में ओटीटी पर रिलीज होती हैं. जो दर्शक अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्मों को सिनेमाघरों में नहीं देख पाते हैं वह उसका ओटीटी पर इंतजार करते हैं. वहीं ओटीटी पर फिल्मों को अच्छी-खासी मोटी कीमत में बेचा जाता है. कुछ फिल्में ओटीटी पर सिनेमाघरों में रिलीज के बाद बेची जाती हैं तो कुछ रिलीज से पहले ही बिक जाती हैं. अब एक और फिल्म भी रिलीज से पहले ओटीटी पर बिक चुकी है. इस फिल्म का नाम ठग लाइफ है. ठग लाइफ कमल हासन की फिल्म है, जिसका अभी तक न ही ट्रेलर रिलीज हुआ और न ही रिलीज डेट सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ को लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 150 करोड़ रुपये में खरीदा है. हालांकि इसको लेकर अभी तक नेटफ्लिक्स की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बीते दिनों ठग लाइफ से कमल हासन का एक वीडियो रिलीज किया गया था, जिसमें उनका एक्शन अंदाज देखने को मिला था. इस फिल्म का निर्देशन दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम कर रहे हैं.
फिल्म ठग लाइफ में कमल हासन के साथ त्रिशा कृष्णन ऐश्वर्या लक्ष्मी, सिम्बू, गौतम कार्तिक, नासिर, पंकज त्रिपाठी और अली फजल सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. ठग लाइफ का निर्माण कमल हासन, मणि रत्नम, आर महेंद्रन और शिवा अनंत कर रहे हैं. जबकि फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक है. इससे पहले कमल हासन फिल्म इंडियन 2 में नजर आए थे, जिसमें एस.जे. सूर्या, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह जैसे कलाकार थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं