विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2025

इस स्टार ने 27 साल में दीं 26 फ्लॉप फिल्में, फिर भी कहलाता है लीजेंड, पहचाना आपने ?

35 साल के करियर में इन्होंने 36 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ दर्जनों तेलुगु और तमिल फिल्मों को बनाया है. हालांकि उनकी 36 फिल्मों में से 26 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और दर्शकों का ध्यान खींचने में फेल रहीं.

इस स्टार ने 27 साल में दीं 26 फ्लॉप फिल्में, फिर भी कहलाता है लीजेंड, पहचाना आपने ?
इस आर्टिस्ट को पहचाना आपने ?
Social Media
नई दिल्ली:

भारत ने कई महान फिल्म मेकर्स को जन्म दिया है, जिनके काम को आर्ट के एक पीस के तौर पर स्टडी किया जाता है. भारत के कुछ सबसे मशहूर फिल्म मेकर्स में संजय लीला भंसाली, एसएस राजामौली, राजकुमार हिरानी, ​​मणिरत्नम, प्रियदर्शन और यश चोपड़ा शामिल हैं. इन्होंने अपने काम से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. खैर इंडस्ट्री अलग-अलग सरप्राइज से भरी है. यहां तक ​​कि सबसे सम्मानित डायरेक्टर भी हिट की गारंटी नहीं दे सकते. आइए जानते हैं ऐसे डायरेक्टर में से एक के बारे में जिन्होंने 27 सालों में 26 फ्लॉप फिल्में दी हैं और उन्हें शो बिजनेस का सबसे अन सक्सेसफुल डायरेक्टर कहा जाता है.

हम यहां जिस डायरेक्टर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि राम गोपाल वर्मा हैं जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं. हालांकि उन्होंने ऐसी फिल्में बनाई हैं जिन्हें दुनिया भर में देखा जाता है और उन्हें महान डायरेक्टर कहा जाता है.

35 साल के करियर में राम गोपाल वर्मा ने 36 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ दर्जनों तेलुगु और तमिल फिल्मों को बनाया है. हालांकि उनकी 36 फिल्मों में से 26 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और दर्शकों का ध्यान खींचने में फेल रहीं. राम गोपाल के करियर पर नजर डालने पर पता चलता है कि उनकी पिछली तीन फिल्में बमुश्किल 1 करोड़ रुपये का मार्जिन छू पाईं. उनकी 10 फिल्मों में से 6 फिल्में एवरेज रहीं या बमुश्किल सेमी हिट का दर्जा हासिल कर पाईं. 

इन सब चीजों के बावजूद राम गोपाल का करियर बॉक्स ऑफिस पर साफ तौर पर हिट माना जाता है. 90 का दौर राम गोपाल के नाम रहा है जिसमें उनकी तीन मशहूर फिल्में शिवा, रंगीला और सत्या शामिल हैं. बाद में यह उनके करियर की आखिरी हिट फिल्म बनी जिसमें उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी थे. बॉक्स ऑफिस पर राम गोपाल वर्मा की बदकिस्मती जगजाहिर है. 

उन्होंने बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में दी हैं. 90 के दशक के बाद 2000 के दशक में राम गोपाल ने एवरेज फिल्में दीं. कंपनी, जंगल और सरकार जैसी फिल्में फ्लॉप होने से बाल-बाल बच गईं. इसके बाद 2017 से राम गोपाल की कोई भी फिल्म 1 करोड़ रुपये का मार्जिन नहीं छू पाई है. इस हिसाब से उन्होंने अपने पूरे करियर में 26 फ्लॉप फिल्में दीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com