विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2023

हिंदी के अलावा इस विदेशी भाषा में भी रिलीज हुई थी 33 साल पहले आई अमिताभ बच्चन की ये फिल्म

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म से जुड़ा ये ट्रीविया बताया था.

हिंदी के अलावा इस विदेशी भाषा में भी रिलीज हुई थी 33 साल पहले आई अमिताभ बच्चन की ये फिल्म
अमिताभ बच्चन ने शेयर की ये तस्वीर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन से ज्यादा मेहनती कोई नहीं है. शनिवार 11 नंवबर को 81 साल के अमिताभ ने रूस में अजूबा के सेट से एक पुरानी तस्वीर शेयर की और बताया कि कैसे बेहतरीन कपड़े पहनने और इतना काम करने के बावजूद वह अभी भी एक एक सीन के लिए तैयारी करते हैं. वह वर्तमान में क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग कर रहे हैं और दूसरे प्रोजेक्ट्स के अलावा प्रभास के साथ उनकी एक एक्शन फिल्म भी पाइपलाइन में है.

फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, "पर्सनल डिजाइनर लेदर जैकेट, लेदर ट्राउजर, टर्टल नेक, टिंटेड एविएटर्स .. रशिया 1990 .. !!! लेकिन अभी भी सीन के लिए तैयारी कर रहा हूं, स्क्रिप्ट हाथ में है (हंसते हुए इमोजी). अजूबा की शूटिंग के समय .. 1990 का रूस!!!"

अमिताभ की पोस्ट पर फैन्स के रिएक्शन 

फोटो पर रिएक्ट करते हुए एक्टर अर्जुन रामपाल ने स्टार्स वाली आंखों वाले इमोजी के साथ "वाह" लिखा. एक फैन ने लिखा, “आपकी कड़ी मेहनत और डेडिकेशन का आपको पूरा फल मिला. अब आप बॉलीवुड के शहंशाह हैं. आपकी कड़ी मेहनत की वजह से अब दुनिया आपको जानती है.

एक फैन ने फिल्म अजूबा को याद करते हुए लिखा, "बचपन की यादों की फिल्म, शैतान जिंदाबाद, फिल्म का पॉपुलर डायलॉग और अमित सर अली की भूमिका निभा रहे थे. शानदार फिल्म..." दूसरे ने कहा, “मेरी बचपन की फैंटेसी फिल्म सर!" एक ने कहा, "अजूबा....अजूबा...अजूबा....अभी भी वह हूटिंग और जादूगर को गधे वाला सीन बनाना याद है."

अजूबा का डायरेक्शन शशि कपूर और गेन्नेडी वासिलिव ने किया था और यह रूसी भाषा में भी रिलीज़ हुई थी. फिल्म में अमिताभ ने लीडिंग सुपरहीरो का रोल किया था. इसमें ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया, शम्मी कपूर, दारा सिंह, सईद जाफरी और अमरीश पुरी भी थे.

अमिताभ सुबह से लेकर रात तक काम करते हैं

अगस्त में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया था कि अमिताभ एक दिन में दो केबीसी एपिसोड के लिए शूटिंग करते हैं और अभी भी हर एपिसोड के लिए रिहर्सल करते हैं कि 'कहीं ऐसा न हो कि' वह अपनी लाइनें भूल जाएं. उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी शूटिंग सुबह 11 बजे शुरू होती है लेकिन वे रिहर्सल करने के लिए सुबह 7:30 बजे सेट पर पहुंचते हैं. उन्होंने कहा, "वह लगभग 11:30-12 बजे (रात को) घर आएंगे, नहाएंगे, रात का खाना खाएंगे और फिर वह अपने ब्लॉग पर जाएंगे, वह ट्विटर पर अपने सभी मैसेजेस का जवाब देंगे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com