विज्ञापन

डेविड धवन की फिल्म देखने के लिए ब्लैक में टिकटें खरीदता था ये बच्चा, आज उन्हीं का बना हीरो, बोला- मैंने दिल्ली के ... 

टीवी एंकर से लेकर एक्टर तक का सफर तय करने वाले एक्टर मनीष पॉल ने बताया कि कैसे उनका डेविड धवन के साथ काम करने का सपना पूरा हो गया है.

डेविड धवन की फिल्म देखने के लिए ब्लैक में टिकटें खरीदता था ये बच्चा, आज उन्हीं का बना हीरो, बोला- मैंने दिल्ली के ... 
मनीष पॉल को डायरेक्ट कर रहे हैं डेविड धवन
नई दिल्ली:

सपना कब सच हो जाए पता नहीं चलता... ऐसा ही कुछ इस बच्चे के साथ हुआ, जिसने कभी डेविड धवन की फिल्म देखने को लिए ब्लैक में टिकटें खरीदीं. लेकिन आज उन्हीं की फिल्म में हीरो बनकर काम कर रहा है. यह एक्टर हैं मनीष पॉल, जिन्होंने कई साल पहले दिल्ली के प्रतिष्ठित सपना थिएटर में ब्लैक में टिकट खरीदकर डेविड धवन की जुड़वा देखी थी. इस फिल्म ने अपनी कॉमेडी, संगीत और डेविड धवन की खास मसाला कहानी से उन पर एक अमिट छाप छोड़ी. 90 के दशक में बड़े हुए कई फिल्म प्रेमियों की तरह, मनीष ने भी सिनेमा को एक उत्सव के रूप में देखा, कभी-कभी तो उस समय की सबसे बड़ी रिलीज के लिए सीट के लिए कोशिशें भी कीं. लेकिन अब वह डेविड धवन की फिल्म में ही काम कर रहे हैं. 

हाल ही में एक पॉडकास्ट में, मनीष ने कहा, "जब डेविड सर ने मुझे 'एक्शन' कहा तो यह एक बहुत ही अद्भुत एहसास था। मैं 10वीं कक्षा में था जब 'जुड़वा' रिलीज़ हुई और मैंने दिल्ली के सपना थिएटर में फिल्म के लिए ब्लैक में टिकट खरीदे थे, डेविड सर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बड़े पर्दे पर ब्लैक में टिकट खरीदना एक अनुभव था. अचानक एक दिन डेविड सर ने मुझे एक रोल के लिए बुलाया और कहा, मनीष मैं एक फिल्म कर रहा हूं और मैं इस फिल्म में तुम्हारे साथ काम करना चाहता हूं." अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मनीष ने कहा, "मैं हमेशा ब्रह्मांड को धन्यवाद कहने में विश्वास करता हूं और मैं चाहता हूं कि लोग जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए धन्यवाद कहें."

बता दें, मनीष पॉल अब कैमरे के सामने खड़े हैं, जिन्हें उसी व्यक्ति द्वारा निर्देशित किया जा रहा है जिसकी फिल्म ने उन्हें एक बार टिकट के लिए संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया था. डेविड धवन अब मनीष को एक अपकमिंग कॉमेडी फिल्म में निर्देशित कर रहे हैं, जिसमें वरुण धवन भी हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि टेलीविजन शोज में एंकरिंग के लिए जाने जाने वाले मनीष पॉल कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: